UP News Live Updates 12 October 2021: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’ की जाएगी. ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों के किसान पहुंचने लगे हैं. सामूहिक अंतिम प्रार्थना में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. अंतिम प्रार्थना के लिए राकेश टिकैत सहित किसान नेताओं लखीमपुर पहुंच गए है. इस बीच, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होने लखीमपुर खीरी जाएंगी. बताया जा रहा है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी आज लखीमपुर जाएंगे. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.
बता दें कि तीन अक्टूबर की घटना लखीमपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकुनिया-बनबीरपुर रोड पर हुई है, जब किसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव बनबीरपुर जाने का विरोध कर रहे थे. इस घटना में चार किसान, एक पत्रकार और तीन अन्य की मौत हो गई थी. मरने वाले किसानों में दो लखीमपुर खीरी और दो पड़ोसी बहराइच जिले के थे.
Source link
María Corina Machado plans Venezuela return in post-Maduro era
NEWYou can now listen to Fox News articles! Venezuela opposition leader María Corina Machado argued that a successful…

