मैनपुरी: मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब संत रामानुज स्कूल की मैजिक वैन (UP84T6764) पलट गई. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे. यह हादसा सिंहपुर गांव के पायूपी मुख्य समाचार, उत्तर प्रदेश की ताजा खबरस हुआ, जब वैन चालक की लापरवाही के चलते वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है.Bareilly News: शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, सावन में बदली रहेगी यातायात व्यवस्थासावन में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार रात आठ से सोमवार रात 10 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. डायवर्जन प्वॉइंट पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ सभी रूटों पर एहतियात के तौर पर डायवर्जन लागू रहेगा. साथ ही इस दौरान भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
सुहागरात की थी तैयारी, खुशी-खुशी कमरे में पहुंचा दूल्हा, दुल्हन बोली- थक गई हूं, फिर सुबह खुली आंख तो निकल गई चीख
लखनऊ से कानपुर बस 40 मिनट में… रैपिड रेल से 67 KM का सफर होगा आसानदिल्ली-मेरठ जैसी रैपिड रेल अब लखनऊ और कानपुर के बीच चलने वाली है. इसके चलने से दोनों शहरों के बीच सफर में लगने वाले समय में बचत होगी. महज 40 मिनट में आम लोग लखनऊ-कानपुर के बीच आ-जा सकेंगे. इस सफर के लिए लखनऊ और कानपुर के बीच प्रस्तावित रैपिड रेल परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है. यह रैपिड रेल लखनऊ के अमौसी मेट्रो स्टेशन से कानपुर के नयागंज मेट्रो स्टेशन तक जाएगी. ये रूट 67 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर को नमो कॉरिडोर के नाम से जाना जाएगा. इस परियोजना पर सरकार की नजर है. शासन ने इसके काम की देखरेख के लिए 13 अफसरों की एक कमेटी गठित की है. ये कमेटी प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में काम करेगी.
आज से खुलेंगे गोरखपुर और कानपुर के जू, लंबे समय से इस वजह से थे बंदवन विभाग ने गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर को आज यानी 8 जुलाई से फिर खोलने का फैसला लिया है. बर्ड फ्लू के चलते ये दोनों चिड़ियाघर काफी समय से बंद चल रहे थे. मगर, अब यहां बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है. इसलिए करीब 56 दिन बाद मंगलवार से चिड़ियाघर एक बार फिर से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है. जानकारी के अनुसार भोपाल की लैब में भेजे गए सैंपल्स की तीसरी रिपेार्ट भी निगेटिव आने के बाद चिड़ियाघर को आज खोलने का फैसला लिया गया है.
सहारनपुर: जानवरों की आयुर्वेदिक दवा में मिलावट, कंपनी को नोटिससहारनपुर की इंडियन हर्ब्स कंपनी को जानवरों की आयुर्वेदिक दवा ‘हिमैक्स’ में एलोपैथिक तत्व नियोमाइसिन मिलने पर औषधि विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जांच में आयुर्वेदिक दवा में एलोपैथिक मिश्रण पाए जाने के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. कंपनी को एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है. साथ ही विक्रय की मात्रा, स्टॉक की स्थिति, खरीदार फॉर्म के नाम और प्रमाणित अभिलेख भी जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने आगे की कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.
बागेश्वर धाम में दीवार ढहने से महिला श्रद्धालु की मौत, 10 घायलछतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की रात करीब 3 बजे धर्मशाला की दीवार गिरने से उत्तर प्रदेश की महिला श्रद्धालु अनीता देवी (40) की मौत हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिनमें 7 यूपी, 1 उत्तराखंड और 2 पश्चिम बंगाल के हैं. सभी धर्मशाला में सो रहे थे जब दीवार भरभराकर गिर गई. अनीता मिर्जापुर के अदलहाट गांव की रहने वाली थीं. इससे पहले 3 जुलाई को भी टेंट गिरने की घटना में एक श्रद्धालु की मौत और 8 घायल हो चुके हैं.
Kannauj News: भुरजानि गांव में चोरों का कहर, 5 घरों को बनाया निशाना, 3 में लाखों की चोरीकन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भुरजानि गांव में बीती रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया. इनमें से तीन घरों से चोर लाखों रुपये नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए, जबकि दो घरों में पाले गए कुत्तों के कारण चोरी की वारदात नाकाम रही. चोरों ने जिन तीन घरों में सेंध लगाई, वहां से लगभग 5 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि चोरों ने रात के अंधेरे में बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया. दो ऐसे घर जहां कुत्ते पाले गए थे, वहां चोरों की हिम्मत नहीं हुई. कुत्तों के भौंकने से घर के लोग जाग गए और चोर भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
Kanpur News: सर्राफा कारीगर 250 ग्राम सोना लेकर फरार, फिर बंगाल कनेक्शनकानपुर में एक बार फिर सर्राफा कारोबारी के साथ बड़ा धोखा हो गया. फीलखाना थाना क्षेत्र में स्थित एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से 250 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार हो गया. गायब हुआ सोना करीब 26 लाख रुपये का बताया जा रहा है. पीड़ित व्यापारी अनूप ने फीलखाना थाने में केस दर्ज कराया है. अनूप ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले वह आरोपी कारीगर को पश्चिम बंगाल से काम के लिए कानपुर लाया था. वह कारखाने में जेवर बनाने का काम करता था, लेकिन हाल ही में अचानक गायब हो गया और साथ में कीमती जेवर भी ले गया. इस साल यह चौथी बड़ी घटना है जब सर्राफा कारीगर ज्वेलर शॉप से सोना लेकर फरार हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि चार में से तीन मामलों में आरोपियों का कनेक्शन बंगाल से रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कलेक्टर गंज के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बंगाल से भी संपर्क साधा जा रहा है.