लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.20 बजे लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे. उधर हरदोई में 30 जुलाई को अधिवक्ता की उनके घर में घुसकर की गई हत्या के मामले में यूपी बार काउंसिल ने कड़ी नाराजगी जताई है. प्रशासन से हत्यारों को गिरफ्तार करने व पीड़ित के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है. यूपी बार काउंसिल की तरफ से पत्र जारी कर बताया गया है कि उन्हें हरदोई बार एसोसिएशन से घटना की जानकारी हुई. अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की निर्मम हत्या उनके घर में घुसकर कर दी गई थी. यूपी बार काउंसिल ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने सीएम योगी से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है.
अधिक पढ़ें …
Two women among five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
RAMGARH/RANCHI: Five people, including two women, were trampled to death by wild elephants in separate incidents in Jharkhand…

