Last Updated:November 18, 2025, 06:59 ISTUP News Live: सोनभद्र खदान हादसे में अब तक 7 शव बरामद हुए हैं, राहत कार्य जारी है. प्रयागराज में अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर हमला हुआ, नायब तहसीलदार घायल. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दो अभियुक्त हिरासत में…और पढ़ेंUP News Live: यूपी की सभी बड़ी ख़बरें लखनऊ. सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी कोयला खदान में हुए हादसे के बाद अब तक मलबे के नीचे से सात मजदूरों के क्षत-विक्षत शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें दो सगे भाइयों के शव भी शामिल हैं. राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है और आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय खदान में करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे. अचानक बड़ा हिस्सा धंसने से सभी मलबे की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयावह था कि शवों की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग सिहर उठे. कई शव पूरी तरह टुकड़ों में बिखर चुके थे, जिससे पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा था. अब तक बरामद सात शवों में से पांच शवों का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है. बाकी दो शवों की शिनाख्त पूरी होने के बाद उन्हें सौंपा जाएगा. राहत कार्य में एनडीआरएफ की टीम, जिला प्रशासन और खदान प्रबंधन की टीमें जुटी हुई हैं. भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है ताकि लापता अन्य मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.
उधर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में सोमवार को पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर अवैध कब्जेदारों ने हमला कर दिया. भीड़ ने राजस्व टीम पर पथराव भी किया. इस हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए. नायब तहसीलदार के घायल होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस दौरान एक मकान और झोपड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग भी लगा दी. पथराव और आगजनी के चलते राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई किए बगैर दलबल और जेसीबी मशीनों के साथ वापस लौट गई.
एसीपी फूलपुर विवेक यादव के मुताबिक एसडीएम फूलपुर कोर्ट द्वारा परित बेदखली आदेश के क्रम में राजस्व टीम पुलिस बल के साथ करनाईपुर गांव गई थी. एसीपी के मुताबिक बेदखली की कार्रवाई शुरू होते ही कबजेदारों ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए पथराव शुरू कर दिया. इसी दौरान नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के सिर में चोट लग गई. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य है. लेकिन इस मामले में राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर बहरिया थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.November 18, 202506:59 ISTशिक्षकों के तबादले के लिए निदेशालय ने जारी किए निर्देशलखनऊ. शिक्षकों के तबादले के लिए निदेशालय ने जारी किए निर्देश. डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बनेगी तबादला कमेटी. कमेटी में CDO, DIET प्राचार्य सदस्य, बीएसए होंगे सदस्य सचिव. ग्रामीण से ग्रामीण और नगर से नगर सेवा वाले शिक्षकों का ही होगा तबादला. U-DISE डेटा के आधार पर अतिरिक्त व शिक्षक-विहीन विद्यालय चिन्हित किए जाएंगे. हर विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक सुनिश्चित करने का निर्देश. पदोन्नति, मृत्यु या अन्य कारणों से खाली पदों पर भी कमेटी करेगी कार्रवाई.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 06:57 ISThomeuttar-pradeshLIVE: सोनभद्र खदान हादसे में अब तक 7 शव बरामद, प्रयागराज में तहसीलदार पर हमला

