UP News Live Updates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से 27 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. वहीं, हापुड़ में प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिले में AQI 678 तक पहुंच गया है, जो कि बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है.
प्रदूषण के चलते शहर में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इस बीच, आजमगढ़ जिले में पुलिस का लंगड़ा अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में मेहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. यहां पढ़ें, उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, राजनीति और क्राइम की खबरों का लाइव अपडेशन…
झूठी शान के खातिर मां-बाप ने बेटी की हत्या
आगरा में अपर जिला न्यायाधीश जहेंद्र पाल सिंह की अदालत ने मैनपुरी के एक दंपती को अपनी 24 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या करने और शव को खेत में दफनाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और साथ ही उनपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. और पढ़ें
भगवा रंग में रंगा माघ मेला, संगम की रेती पर भव्य तैयारीमाघ मेला 2025: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार माघ मेला पूरी तरह भगवा रंग में नजर आएगा. पांटून ब्रिज के बाद अब नावों को भी भगवा रंग में रंगा जा रहा है. अब तक 50 से अधिक नावें भगवा रंग में रंगी जा चुकी हैं और नाविक अपनी नावों को सजाने में जुटे हैं. हर सेक्टर में अलग-अलग थीम के गेट बनाए जा रहे हैं.
बुलंदशहर में सर्दी की एंट्री, सीजन का पहला घना कोहराबुलंदशहर: सर्दी के सीजन के पहले ही दिन बुलंदशहर में भयंकर कोहरा देखने को मिला. यहां घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई. वहीं, वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ी. क्योंकि, उन्हें 10 मीटर की दूरी तक कुछ नजर नहीं आ रहा था.
सीतापुर में कड़ाके की ठंड, स्कूलों का समय बदलाभीषण ठंड को देखते हुए सीतापुर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा. बता दें कि यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने जारी किया है.
UPPSC 2025 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रियाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और आयोग ने 27 दिसंबर 2025 तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट 5 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक स्वयं या पंजीकृत डाक से आयोग कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

