Uttar Pradesh

UP News Live: मथुरा के शाही ईदगाह परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज



प्रयागराज. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित विवादित परिसर हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के वकील महक महेश्वरी की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई होगी. दोपहर 1:00 बजे के करीब सुनवाई होने की उम्मीद है. जनहित याचिका में शाही ईदगाह परिसर को हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई है. मथुरा की अदालत में मुकदमे का निपटारा होने तक विवादित परिसर में हिंदुओं को पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की भी मांग की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि विवादित परिसर पहले मंदिर था. मंदिर को तोड़कर वहां शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया गया था. जिस जगह अभी मस्जिद है वहां द्वापर युग में कंस ने भगवान श्री कृष्ण के माता पिता को कैद कर रखा था. यह जनहित याचिका पिछले साल ही दाखिल की गई थी. सुनवाई के दौरान वकील के मौजूद न होने की वजह से याचिका एक बार खारिज की जा चुकी है. मार्च महीने में इस जनहित याचिका को री स्टोर करते हुए इसे सुनवाई के लिए दोबारा पेश किए जाने के निर्देश दिए गए थे.अधिक पढ़ें …



Source link

You Missed

Scroll to Top