Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लाइव: मेरठ में सगे भाई की बेरहमी से हत्या, सपा प्रवक्ता मनोज यादव पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में केस दर्ज

लखनऊ में सपा प्रवक्ता मनोज यादव पर अभद्र टिप्पणी व जातीय उन्माद के आरोप में मामला दर्ज

लखनऊ में सपा प्रवक्ता मनोज यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर लाइव डिबेट के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार और सवर्ण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, जातीय उन्माद फैलाने व एसएन सिंह को धमकाने का आरोप है. शिकायतकर्ता राघवेंद्र सिंह राजू ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में मनोज यादव के मोबाइल नंबर की जांच व उनके कथित तालिबानी या आतंकी संगठनों से संबंधों की भी मांग की गई है. पुलिस वीडियो वायरल कराने सहित सभी आरोपों की जांच में जुटी है.

यूपी सरकार ने किसानों के हित में आदेश जारी किए

योगी सरकार ने गन्ना किसानों के हित में आदेश जारी किए हैं. अब गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से लोडिंग व अनलोडिंग शुल्क वसूलने पर पूरी तरह रोक रहेगी. यदि कोई मिल या केंद्र ऐसा शुल्क लेता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा घटतौली और अनियमितताओं पर भी चीनी मिलों पर सख्त कार्रवाई होगी. गन्ना सेंटरों पर अचानक औचक निरीक्षण के लिए टीम गठित कर दिए गए हैं.

जौनपुर में अजीत प्रजापति बने भाजपा के नए जिला अध्यक्ष

बीजेपी ने जौनपुर में नया जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया है. बुधवार देर रात पार्टी कार्यालय से जारी सूची में अजीत प्रजापति को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. उनके चयन के बाद जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और बधाइयों का दौर जारी है.

मेरठ में प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई का किया बेरहमी से कत्ल

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही भाई को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हापुड़ में युवती का जबरन वीडियो बनाकर वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

हापुड़ में एक युवती के साथ जबरन अश्लील वीडियो बनाए जाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, वीडियो वर्ष 2018 में बनाया गया था, जिसे अब सोशल मीडिया पर फैलाया गया. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

जौनपुर में बारातियों से भरी कार खाई में पलटी, तीन की मौत

जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ़्तीगंज गांव में बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुशीनगर: पिकअप-बाइक की टक्कर में दो नाबालिगों की मौत

कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के हरका चौराहे पर पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

You Missed

जोधपुर: बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक पर बच्चों का जानलेवा खेल! वीडियो वायरल
Uttar PradeshNov 27, 2025

गन्ना किसानों पर योगी सरकार मेहरबान, पहले बढ़ाए दाम, अब लोडिंग और अनलोडिंग शुल्क देने पर लगाई रोक।

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. योगी सरकार लगातार किसानों को हाईटेक बनाने और…

26 lakh voters' names in current Bengal electoral rolls not matching with 2002 list: EC
Top StoriesNov 27, 2025

बंगाल की वर्तमान मतदाता सूची में 26 लाख मतदाताओं के नाम 2002 की सूची के साथ मेल नहीं खाते: चुनाव आयोग

कोलकाता: चुनाव आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान मतदाता सूची में लगभग 26 लाख मतदाताओं…

Scroll to Top