Uttar Pradesh

UP News Live: लखनऊ में ‘PMO अफसर’ बन रिटायर्ड टीचर से 23 लाख की ठगी, आगरा में होटल के अंदर ‘रंगबाज’ का मर्डर

Last Updated:January 24, 2026, 07:45 ISTUP Breaking News Today Live: उत्तर प्रदेश में आज अपराध और कार्रवाई की बड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने पीएमओ का फर्जी अधिकारी बनकर एक रिटायर्ड बुजुर्ग शिक्षक की जीवन भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, आगरा में देर रात पार्टी के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की उसके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उधर, ईडी ने रोहतास ग्रुप पर बड़ा शिकंजा कसते हुए करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है. राज्य भर की ऐसी ही तमाम छोटी-बड़ी और अहम खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे लाइव अपडेट के साथ.इलाहबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसी पत्नी को भरण-पोषण देने को बाध्य नहीं है पति
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि यदि पत्नी के कृत्य या लापरवाही के कारण पति की कमाने की क्षमता समाप्त हो जाती है, तो वह उससे भरण-पोषण (मेंटेनेंस) की मांग नहीं कर सकती. हाईकोर्ट ने कुशीनगर की एक महिला की पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने अपने पति से भरण-पोषण की मांग की थी. और पढ़ें

लखनऊ: 17 करोड़ का लालच देकर रिटायर्ड टीचर से 23 लाख ठगेलखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाले 67 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक निर्मल मसीह से जालसाजों ने 23 लाख रुपए ठग लिए. ठग ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताया और दावा किया कि शिक्षक की पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी की रकम ब्याज समेत 17 करोड़ रुपए हो गई है. ठग ने ‘प्रधानमंत्री योजना’ के तहत पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर आरबीआई और सेबी की फीस मांगी. झांसे में आकर निर्मल मसीह ने 13 लाख अपने खाते से और 10 लाख रुपए अपने एक छात्र से उधार लेकर ठगों को भेज दिए. पैसे मिलते ही आरोपी का फोन बंद हो गया. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

लखनऊ: रोहतास ग्रुप पर ED का बड़ा एक्शन, 158 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैचप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोहतास ग्रुप की 158.85 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की हैं. लखनऊ स्थित इन संपत्तियों की बाजार कीमत 350 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. ग्रुप के खिलाफ यूपी पुलिस ने 83 एफआईआर दर्ज की थीं, जिसके आधार पर ईडी जांच कर रही है. अब तक कुल 268.90 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है.

आगरा: होटल के कमरे में ‘रंगबाज’ राज चौहान की हत्याआगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित एसएन (SN) होटल में देर रात खूनी खेल खेला गया. हाल ही में जेल से छूटे राज चौहान की उसके ही दोस्तों ने शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. कमरे से शराब की बोतलें और 5 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. डीसीपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर जांच में जुटा है.

लखनऊ जेल में कैदी की संदिग्ध मौतलखनऊ जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी राम किशोर सिंह (59) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुक्रवार सुबह वह शौचालय में बेहोश मिले थे. उनके माथे पर चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि जेल प्रशासन ने हार्ट अटैक का अंदेशा जताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

प्रयागराज: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़प्रयागराज की नवाबगंज पुलिस और एसओजी ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये लोग सिलिकॉन फिंगरप्रिंट क्लोन का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं. इनका तीसरा साथी अजय गुप्ता फिलहाल फरार है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 07:39 ISThomeuttar-pradeshLive: लखनऊ में PMO अफसर बन रिटायर्ड टीचर से 23 लाख की ठगी, जेल में कैदी की मौत

Source link

You Missed

Scroll to Top