लखनऊ: नेताजी की जयंती पर बरसे सीएम योगी, ‘पराक्रम दिवस’ पर दी श्रद्धांजलिआजाद हिंद फौज के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उन्हें नमन किया. सीएम ने कहा कि ICS में सर्वोच्च स्थान पाने के बावजूद नेताजी ने अंग्रेजों की गुलामी ठुकरा दी. उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हर भारतीय के मन में देशभक्ति का संचार करता है.
हापुड़: महिला की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों का भारी हंगामाहापुड़ के तगासराय मोहल्ले में मानवता शर्मसार हुई है. यहां एक महिला की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि शादी कराने के शक में दबंगों ने हमला किया. परिजनों का गुस्सा तब भड़क उठा जब पुलिस ने मृतका के बेटे का ही शांति भंग में चालान कर दिया. परिजनों ने शव रखकर अयोध्यापुरी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की है. घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है.
लखनऊ में कुत्तों का खौफ: पार्क में खेल रहे बच्चों पर हमलाराजधानी के राजाजीपुरम इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है. मीना बेकरी चौराहे के पास एक पार्क में झूला झूल रहे बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने नगर निगम की पोल खोल दी है. इलाके में एक दर्जन से अधिक खूंखार कुत्ते राहगीरों को अपना निशाना बना रहे हैं.
बहराइच: भ्रष्टाचार की ‘पैदल’ उखड़ती सड़कबहराइच के मिहीपूर्वा तहसील से भ्रष्टाचार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां गंगापुर मंडी से बनाई गई 2.5 किमी की नई सड़क मानक विहीन है. ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर दिखाया कि कैसे सड़क की परतें हाथों और पैरों से उखड़ रही हैं. ग्रामीणों ने मंडी समिति और संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
वाराणसी-सोनभद्र: ‘कफ सिरप किंग’ शुभम जायसवाल की 100 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्कनशीली कफ सिरप के अवैध धंधे पर यूपी पुलिस का बड़ा प्रहार हुआ है. सिंडिकेट के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल के खिलाफ आज कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. वाराणसी पुलिस शुभम की 70 करोड़ और सोनभद्र पुलिस उसके पिता की 30 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी. एसआईटी की जांच के बाद 30 फरार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. तीन दवा कंपनियों पर भी FIR की तैयारी है. BNSS की धारा 107 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
बरेली: SIR के चलते अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, DM का सख्त रुखबरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. एसआईआर (SIR) के तहत दावों और आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. जिले में 2 लाख 20 हजार ‘नो मैपिंग’ के मामले सामने आए हैं, जिनके लिए नोटिस जारी हो चुके हैं. जिलाधिकारी ने फॉर्म-6 भरने के कार्य में तेजी लाने और निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अल्टीमेटम दिया है.
यूपी बिजली विभाग: पारदर्शिता के लिए ‘बॉडी वार्न कैमरे’ अनिवार्यउत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब बिजली चोरी रोकने के लिए होने वाली छापेमारी और जांच की पूरी प्रक्रिया कैमरे की नजर में होगी. प्रबंधन ने बॉडी वार्न कैमरों के उपयोग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है. ऑफिस से निकलते समय टीम के हर सदस्य का परिचय रिकॉर्ड करना होगा. बिजली कनेक्शन काटने से लेकर चोरी के साक्ष्य तक, सब कुछ रिकॉर्ड किया जाएगा. यह रिकॉर्डिंग ऑफिस में सुरक्षित रखी जाएगी, जिससे न केवल भ्रष्टाचार रुकेगा बल्कि टीम पर होने वाले झूठे आरोपों से भी बचाव होगा.
लखनऊ: मलिहाबाद हत्याकांड का खुलासा, कलयुगी बेटों ने ली पिता की जानलखनऊ के मलिहाबाद में अर्जुन पाल की मौत का मामला हादसे के बजाय सोची-समझी हत्या निकला. पुलिस ने खुलासा किया है कि अर्जुन पाल की हत्या उसके ही दो बेटों ने की थी. शराब के नशे में पिता ने बेटों से मारपीट की थी, जिससे गुस्साए बड़े बेटे रूपलाल और छोटे नाबालिग भाई ने फावड़े से वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. बेटों ने शव को नहर के किनारे ई-रिक्शा के सामने फेंक दिया था ताकि यह हादसा लगे. पुलिस ने आरोपी बेटे को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
आगरा: दो पक्षों में तनाव, बाइक चलाने को लेकर विवादआगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में गढ़ी चांदनी मोहल्ले में बाइक चलाने को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई. मोहल्ले में बाइक सवार लड़कों पर जाम लगाने का आरोप था. जब पीड़ित राहुल वर्मा ने वीडियो बनाना चाहा, तो समर हुसैन और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने 10 अज्ञात और नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बागपत: कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाने का प्रयासशहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव में तनाव की स्थिति बन गई जब दबंगों ने रात के अंधेरे में 200 साल पुराने कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलवाकर कब्जा करने की कोशिश की. मुस्लिम समाज के लोगों के भारी हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
सीतापुर: प्रधान प्रतिनिधि पर तलवार से जानलेवा हमलाहरगांव थाना क्षेत्र के भनवापुर में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. यहां प्रधान प्रतिनिधि पर तलवार से हमला किया गया. प्रधान प्रतिनिधि कार के अंदर थे, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चित्रकूट: कपड़ा व्यापारी के बेटे की हत्या से तनावचित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक कपड़ा व्यापारी के 14 वर्षीय बेटे का पहले अपहरण किया गया और फिर फिरौती न मिलने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. दुकान में ही काम करने वाले चार युवकों पर हत्या का आरोप लगा है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और तनाव का माहौल बना हुआ है.
आगरा: 7 करोड़ की चोरी का खुलासा, जमीन के नीचे दबा मिला खजानाआगरा पुलिस ने ‘रोजर शू एक्सपोर्ट्स फैक्ट्री’ में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 66 लाख कैश और 10 किलो चांदी समेत कुल 7 करोड़ की कीमत का सामान बरामद किया है. शातिर चोरों ने सोना, चांदी और हीरा जमीन में गाड़ रखा था, जिसे पुलिस ने खोदकर निकाला. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार की मॉनिटरिंग में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
सीतापुर: हाईकोर्ट की फटकार, प्रशासन ने वापस लिए नोटिसनजूल संपत्तियों को खाली कराने के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीतापुर नगर पालिका को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि 1916 म्युनिसिपल एक्ट के तहत आवासीय परिसरों को ऐसे नोटिस नहीं दिए जा सकते. ईओ वैभव त्रिपाठी ने सपा कार्यालय, भाजपा नेता के आवास और लाला कपड़ा कोठी समेत सभी नोटिस वापस ले लिए हैं. अब 28 जनवरी को रम्पा महल पर जवाब दाखिल करना होगा.
सीतापुर: बिजली विभाग पर हमलापिसावां थाना क्षेत्र के गड़ासा गांव में बकाया वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. 28 हजार रुपये का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया था. ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से टीम को पीटा, जिसमें तीन कर्मी घायल हो गए. पुलिस में तहरीर दी गई है.
गाजियाबाद और बागपत: मासूमों के साथ हादसेगाजियाबाद के मसूरी के झुंडपुरा में एक 11 साल का मानसिक रूप से कमजोर बच्चा खेलते समय 2 फीट गहरे खुले नाले में गिर गया. बेहोश होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई.
बागपत के बड़ौत के खत्री गढ़ी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के दौरान 10 साल के एक बच्चे के पेट में गोली लग गई. बच्चे की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुल्तानपुर: बृजभूषण शरण सिंह का दौरापूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज सुबह 11:30 बजे सुल्तानपुर पहुंचेंगे. वह अपने निजी हेलीकॉप्टर से देहात कोतवाली क्षेत्र के तिवारीपुर पहुंचेंगे. यहां वह ‘भारतकुलम इंटर कॉलेज’ (ICSE बोर्ड) का शुभारंभ करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात की गई है.
गाजीपुर: पुलिस अफसरों से भिड़े सपा सांसद अफजाल अंसारीगाजीपुर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सपा सांसद अफजाल अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं. सांसद अफजाल अंसारी ‘दिशा’ की बैठक में शामिल होने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक दी. गाड़ी रोके जाने से नाराज सांसद सड़क पर ही अफसरों से उलझ गए और उनके बीच काफी देर तक नोंकझोंक हुई.
हमीरपुर: पागल सियार का आतंक, महिला लहूलुहानहमीरपुर के सरीला क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में एक पागल सियार ने खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. सियार ने महिला के दोनों हाथों को बुरी तरह काट लिया है. शोर मचाने पर सियार भाग निकला. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वन विभाग की टीम सियार की तलाश में जुटी है.
बरेली: सिविल डिफेंस ने दिखाया ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ का दमबरेली कलेक्ट्रेट परिसर में देर रात सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को हैरत में डाल दिया. हवाई आतंकी हमले के बाद जगह-जगह धमाके और पूरे शहर में ब्लैकआउट का सीन क्रिएट किया गया. छतों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. प्रशासन ने अपील की है कि आपात स्थिति में घबराएं नहीं और घरों की खिड़कियों पर काले पर्दे या कागज का प्रयोग करें.
अयोध्या: बसंत पंचमी पर सरयू में आस्था की डुबकीराम नगरी अयोध्या में आज बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी. सरयू तट पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. चौथे प्रमुख स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं.
पराक्रम दिवस: नेताजी को नमन और लखनऊ में ब्लैकआउट ड्रिलमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह 9:30 बजे लखनऊ के हजरतगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हवाई हमलों जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज शाम 6 बजे प्रदेशव्यापी ‘ब्लैकआउट मॉक ड्रिल’ होगी. बता दें कि लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी खुद इस ड्रिल का निरीक्षण करेंगे. NDRF, SDRF, पुलिस बल और अन्य विभाग इसमें शामिल होंगे. सायरन बजते ही लाइटें बंद कर दी जाएंगी. पुलिस लाइन में गोला-बारूद और फायर के साथ युद्ध जैसी स्थिति का कृत्रिम माहौल तैयार कर जनता को जागरूक किया जाएगा.

