Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश की खबर: कोलकाता ज्वैलरी शॉप डकैती! यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड…चोरी के आभूषण भी बरामद

उत्तर प्रदेश में STF की बड़ी सफलता, वाराणसी STF ने आजमगढ़ में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल में हुई सात करोड़ रुपये की डकैती के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नगद, हीरे-गहने और डकैती की रकम से खरीदी गई बाइक बरामद की गई है. यह गिरफ्तारी इलाके में सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

वाराणसी STF ने गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा टोल प्लाजा के पास से डकैती के मास्टरमाइंड आदर्श सिंह और सूरज सिंह को दबोचा है. दोनों पर गंभीर आरोप हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. आदर्श सिंह जौनपुर का निवासी है जबकि सूरज सिंह वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला है.

घटना की जानकारी यह है कि 3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के हुगली में स्थित सोहन गोल्ड एंड डायमंड शोरूम में छह बदमाशों ने डकैती डाली थी. इस डकैती में लगभग 5-6 किलो सोने और हीरे के गहने लूटे गए थे. लूट की रकम करीब सात करोड़ रुपये बताई गई थी.

गिरफ्तारी के बाद हुई बरामदगी के बारे में बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये नगद बरामद हुए. इसके साथ ही पुलिस ने हीरे की 12 अंगूठियां, एक हीरे का नेकलेस, एक सोने की अंगूठी और डकैती की रकम से खरीदी गई एक नई बुलेट बाइक जब्त की है.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी यह है कि पकड़े गए आदर्श सिंह बेहड़ा और सूरज सेठ पर पहले से एक दर्जन से अधिक लूट और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. आदर्श सिंह का संबंध जौनपुर से है. जानकारी के अनुसार, उसका चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी एक शातिर अपराधी था, जिसे लगभग 15-20 साल पहले वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था.

You Missed

कैमूर के ग्रामीणों की दूर हुई बाधा, दुर्गावती नदी पर पुल बनने से आवजाही आसान
Sunanda K. Datta-Ray | Trump Targets India: End to the Biggest Brain Drain?
Top StoriesSep 24, 2025

सुनंदा के. डट्टारे | ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा: सबसे बड़े ब्रेन ड्रेन का अंत?

भारत की शिक्षा प्रणाली को क्यों बदलना होगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अचानक और कठोर निर्णय ने…

Scroll to Top