Uttar Pradesh

UP News: खुद को ‘राजकुमारी’ समझने वाली टीचर पर गिरी गाज; VIDEO वायरल होने पर हुआ यह एक्शन



मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्कूली बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर जलभराव को पार करने वाली ‘राजकुमारी’ मैडम साहिबा पर गाज गिरी है. मथुरा जिले में प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में महिला टीचर ने खुद को गंदे पानी से बचाने के लिए छात्रों को पानी में उतरवा कर उनसे कुर्सियों का पुल बनवाया था और तब जाकर वह जलजमाव को पार कर पाई थी. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खुद को राजकुमारी समझने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया.
दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्कूल में पानी से बचने के लिए आरोपी शिक्षिका ने न केवल बच्चों को पानी में उतार दिया, बल्कि उनकी मदद से कुर्सियों का पुल बनवाया और तब जाकर वह खुद को गंदे पानी से बचा पाई. इसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर जिस पानी से राजकुमारी मैडम साहिबा को डर लग रहा है, उसी पानी में वह नौनिहालों को खड़ा करवा कर कुर्सियों का पुल कैसे बनवा सकती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मैडम साहिबा को स्कूल तक ले जाने के लिए बच्चे खुद पानी में भींगकर कुर्सियों का पुल बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मथुरा के बलदेव क्षेत्र के गांव दघेंटा का है, जहां प्राथमिक विद्यालय दघेंटा में यह महिला टीचर स्कूल में जलजमाव को पार करने के लिए बच्चे का शोषण करती दिखती है. दरअसल, इस स्कूल में बारिश का पानी भरा हुआ है. पानी भरने की वजह से मैडम साहिबा क्लासरूम तक नहीं पहुंच पा रही थी और बच्चों को अपने भविष्य की चिंता है, इसलिए इस तरह उन्होंने कुर्सियों के पुल को उठाने का बीड़ा उठाया और मैडम साहिबा को क्लास तक पहुंचाया. मैडम साहिबा को अपने भींगने की परवाह तो है मगर इस गंदे पानी में जो स्कूली बच्चे उनके लिए कुर्सियों का पुल बना रहे हैं, उनके लिए मैडम जी को न कोई चिंता है और न कोई फिक्र.

वीडियो में दिख रहे ये छोटे-छोटे बच्चे सरकारी स्कूल के हैं, जहां इनके पढ़ने या ना पढ़ने से किसी को कोई लेना-देना नहीं है. बस इनकी ड्यूटी इतनी कि बारिश के पानी से भरे इस स्कूल में मैडम साहिबा को कोई तकलीफ ना होने पाए. नौनिहालों द्वारा गुरुओं के प्रति आस्था के चलते बनाए गए इस कुर्सियों के पुल पर मैडम साहिबा ने एक-एक कदम बड़े ही इठलाते हुए रखा और बच्चे मैडम राजकुमारी के कदमों के हिसाब से कुर्सियों को आगे-पीछे करते जा रहे थे, तब कहीं मैडम साहिबा स्कूल में पहुंच सकीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 06:50 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

उत्तर प्रदेश की मौसम स्थिति आज: कोहरे के आगोश में डूबने वाला है यूपी, तेजी से गिरेगा तापमान, आने वाली है भयंकर ठंड, आ गया नया अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और…

Scroll to Top