Uttar Pradesh

UP News : केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे – keshav prasad maurya son yogesh maurya car accident in raebareli family narrowly escaped

रायबरेली. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार गुरुवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र ऊंचाहार रोड पर महादेव होटल के पास की है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे अपनी ससुराल पिछवारा से वापस प्रयागराज लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी.जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार दोपहर में पिछवारा में हरिशंकर मौर्य के यहां अपनी पत्नी को लेने आए थे. वापस लौटते समय जगतपुर चौराहा से ऊंचाहार रोड पर स्थित महादेव स्वीट के सामने अज्ञात वाहन से योगेश कुमार की कार को टक्कर मार दी. उस समय कार में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश कुमार, बहु अंजली मोर्य और नातिन अग्रिमा बैठी हुईं थीं. हादसे में तीनों लोग बाल-बाल बचे. तीनों लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. कुछ देर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुकने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुए. थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 23:14 IST

Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top