Last Updated:May 02, 2025, 00:35 ISTUP Latest News : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिला की जलालाबाद तहसील में कभी कल्लू डकैत का बोलबाला हुआ करता था. दिन में भी इस इलाके से गुजरने में खौफ खाते थे. 2017 के बाद उस इलाके से खौफ के आतंक को खत्म कर दिया …और पढ़ेंशाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर करीब 500 मीटर लंबी हवाई पट्टी में पहली बार वायुसेना का होगा युद्धाभ्यास…हाइलाइट्सशाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी बनाई गई.2-3 मई को राफेल और जगुआर विमान उतरेंगे.2017 के बाद जलालाबाद में खौफ का आतंक खत्म हुआ.रामविलास सक्सेना. शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिला की जलालाबाद तहसील की जिस माटी पर कभी गोलियां गरजती थीं, जमीन बंजर हो गई थी. कौड़ियों के मोल भी जमीन का भाव नहीं बचा था, आज उस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सौगात दी है, वह इतिहास बनने जा रही है. मेरठ से होकर प्रयागराज को जाने वाला गंगा एक्सप्रेसवे उस कटरी के बंजर इलाके से गुजरा है. उस कटरी के इलाके में अब 2 और 3 मई को लड़ाकू विमान भी गरजेंगे. अब इस इलाके की माटी एक विशेष खुशबू पैदा कर रही है तो वही अन्नदाता भी मालामाल हो रहे हैं.
शाहजहांपुर जिला की जलालाबाद तहसील में कभी कल्लू डकैत का बोलबाला हुआ करता था. रात की तो बात छोड़िए दिन में भी लोग बाग इस इलाके में जाने से खौफ खाते थे. जमीन बंजर हो चुकी थी लेकिन अब वह बंजर हुई जमीन सोना उगल रही है. 2017 के बाद उस इलाके से खौफ के आतंक को खत्म कर दिया गया. लोग अपने खेतों की जुताई कर गेहूं-धान-गन्ना जैसी अच्छी फसलों को पैदा करने लगे.
Ground Report : उत्तराखंड के इन 28 गांवों में हिंदू कैसे बन गए अल्पसंख्यक? इस नियम में ढील उड़ा रही नींद
पीएम मोदी ने 2021 में दी गंगा एक्सप्रेसवे की सौगातसबसे बड़ी सौगात तो तब हुई जब अप्रैल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर की धरती से गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात दे दी थी. मेरठ से होकर प्रयागराज तक 12 जिलों से होकर गुजरने वाला गंगा एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर जिला की जलालाबाद तहसील के पेरू गांव से होते-हुए गंगा के किनारे से गुजरा है. जिन जमीनों की कीमत कौड़ी के भाव भी नहीं होती थी उस जमीन की कीमतें आज आसमान छू रही है. इलाके का किसान मालामाल हो रहा है.
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी में वायुसेना करेगी अभ्यासअब तो इस गंगा एक्सप्रेसवे पर करीब 500 मीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है जो देश की सुरक्षा के लिहाज से भारतीय वायु सेना के लिए मुफीद साबित होगी. जहां पर राफेल, जगुआर जैसे तमाम लड़ाकू विमान दो और तीन मई को उतरेंगे. माना जा रहा है कि देश की सुरक्षा के लिहाज से शाहजहांपुर की कटरी इलाके में बनी ये हवाई पट्टी देश की सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी. शाहजहांपुर जिले से चीन बॉर्डर करीब 250 किलोमीटर दूर है. वहीं नेपाल का बॉर्डर करीब 150 किलोमीटर दूर है. साथ ही गोला बारूद और ऑर्डनेंस की तमाम फैक्ट्री 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर के इर्द-गिर्द है हैं. अगर कोई आपात स्थिति पैदा होती है तो शाहजहांपुर जिले की यह हवाई हवाई पट्टी राष्ट्र की सुरक्षा के लिए वरदान साबित हो जाएगी.
Location :Shahjahanpur,Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजहां से गुजरने में खौफ खाते लोग, वहीं निकल रहा ‘सोना’, 2 दिन गरजेंगे विमान