यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. आयोग ने प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म करते हुए TET, TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये सभी परीक्षाएं अप्रैल से जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. आयोग की ओर से जारी इस फैसले को अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार की मंज़ूरी के बाद अंतिम रूप दिया गया है.
हरदोई: बाइक और आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, पूर्व प्रधान जगरूप की मौत
हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिपरिया के पूर्व प्रधान जगरूप की जान चली गई. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के भदासी गांव में बाइक और आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
लखनऊ: PGI इलाके में युवक की चाकू से हत्या, रिश्तेदार पर आरोपलखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीच सड़क एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि हत्या का आरोप उसके रिश्तेदार रामविलास पर लगाया गया है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोनभद्र: ट्रक से बचने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो पलटा, चालक की मौत
सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. कोन थाना क्षेत्र में ट्रक से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

