Uttar Pradesh

UP News: गुजरात के बाद यूपी के इस जिले में श्रीराम शोभा यात्रा पर जमकर चले ईंट-पत्थर, कई घायल



हाइलाइट्सकुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में श्री राम शोभा यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुईशोभा यात्रा के दौरान अपल्पसंख्यकों पर पत्थरबाजी करने का आरोपकुशीनगर. अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां देश में खुशियां मनाई जा रही थी तो दूसरी तरफ कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में श्री राम शोभा यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बरवा बाजार के बाजार टोला में प्रभु राम की शोभा यात्रा के दौरान अपल्पसंख्यकों पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है. अब पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.

कसया थाने के ग्राम बरवा बाजार के बाजार टोला के कुछ युवक शोभा यात्रा को लेकर गाजे-बाजे के साथ बड़का टोला जा रहे थे. इसी दौरान भेडिहार टोला में दूसरे सम्प्रदाय के कुछ युवकों ने विरोध करते हुए पटाखों को फोड़ने से रोक दिया. इस बात पर दोनों पक्षो में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये व कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया व इस घटना में शामिल कुछ लोगों को पुछताछ के लिए थाने भी लेकर गई. इस मामलें में एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि जुलुस के दौरान पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पुलिस पहुंच गई स्थिति शांतिपूर्ण है और मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है और अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

.Tags: Kushinagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 08:40 IST



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर चल रहे मतभेद आखिरकार खुलकर सामने आ गए, जिसके बाद “सनातनी किन्नर…

Scroll to Top