Uttar Pradesh

Up news girl student fell unconscious after hair braid found chopped off in kanpur dehat upat



कानपुर. यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले में एक 11वीं की छात्रा की रहसयमयी ढंग से चोटी कटने (Choti Katwa) की घटना से दहशत का माहौल है. राजपुर थाना क्षेत्र के वैना गांव में 11वीं की छात्रा संध्या घर में अपनी किताब ढूंढते हुए अंदर के कमरे में पहुंची, जहां काफी अंधेरा था. इस बीच छात्र को किसी के कमरे में होने का एहसास हुआ. इसके बाद छात्रा परिजनों को बेहोश हालत में कमरे में मिली. साथ ही उसकी चोटी कटी हुई जमीन पर पड़ी थी. बेसुध पड़ी संध्या को पिता रामकुमार और अन्य परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को होश आया तो उसने देखा कि चोटी कटी हुई थी.
ये पूरा मामला जिले की राजपुर तहसील क्षेत्र का है, जहां इस घटना के बाद से छात्रा बेहद डरी-सहमी हुई है और घर के सदस्यों से बात भी नहीं कर रही है. छात्रा को यह नहीं समझ आ रहा है कि आखिर कैसे  उसकी चोटी कट गई. वहीं परिजन बेटी को हिम्मत बंधा रहे है ताकि उसकी मानसिक स्थित ठीक हो सके. उधर चोटी कटने की बात गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद आस-पास के लोग संध्या के पास पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए. हर किसी के मन मे एक ही सवाल है कि आखिर पूरे परिवार की मौजूदगी में कैसे अंधियारे कमरे में नाबालिग के साथ ऐसा हो गया. चोटी कटने की घटना के चलते अब गांव की अन्य बेटियों में भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने फिलहाल मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी है. जिसके बाद एडीजी कानपुर ने राजपुर थाने को मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

फिर से लौटा ‘चोटी कटवा’ का खौफ कानपुर देहात की इस घटना के बाद एक बार फिर लोगों में चोटी कटवा का खौफ देखने को मिल रहा है. 2017 में एक के बाद एक कई जिलों से महिलाओं की चोटी काटने की घटना से दहशतफैल गई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Main accused, suspended policeman among three arrested in Ranchi restaurant owner murder case
Top StoriesOct 20, 2025

रांची रेस्तरां मालिक हत्या के मामले में तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी और सस्पेंड पुलिसकर्मी शामिल

रांची में रेस्तरां मालिक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: जानकारी रांची, झारखंड…

Louvre thieves may have been hired by private collector, officials say
WorldnewsOct 20, 2025

लूवर संग्रहालय से चोरी के आरोपितों को निजी संग्रहकर्ता ने ही नियुक्त किया हो सकता है: अधिकारियों का दावा

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 – लूव्रे संग्रहालय की चोरी के मामले में जांचकर्ताओं का मानना है कि…

Scroll to Top