Uttar Pradesh

Up news congress and aam adami party tweets new video of lakhimpur kheri ruckus upat



लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर हुई किसानों की मौत (Farmers Death) और उसके बाद मचे बवाल का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे है. एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे यूपी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए इसे हादसा नहीं हत्या करार दिया है. न्यूज़18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो ट्वीट करते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा न तो कोई किसान ‘उपद्रव’ मचा रहा था, न ही कोई किसान ‘गाड़ी’ पर पथराव कर रहा था मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था. किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था, अब सब कुछ सामने है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी वीडियो ट्वीट कर लिखा कि क्या अब भी किसी प्रमाण की आवश्यकता है. उन्होंने कुछ मीडिया चैनल पर भी सवाल खड़े किए.

क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये?देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा।#किसान_हत्यारी_भाजपा pic.twitter.com/D9Mb4Iu7qm

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 4, 2021

गौरतलब है कि सोमवार को लखीमपुर खीरी प्रशासन और किसानों के बीच कई राउंड बैठक के बाद सहमति बन गई. जिसके बाद शव रखकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की अनुमति दी. प्रशासन ने किसानों की उन सभी मांगों को मान लिया. मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा, घायलों को 10-10 लाख रुपये का अनुदान. मृतक किसानों के परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी. मामले जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से और आठ दिन में मामले की जांच कर दोषियों की गिरफ़्तारी की जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top