Uttar Pradesh

UP News: बस्ती पुलिस ने गरीब बेटी के हाथ पीले कर समाज में दिया संदेश, बेबस पिता के छलके आंसू



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते हैं जितना की परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ. इंसान तभी इंसान कहलाने लायक होता है जब उसमें मानवता दिखे, एक ऐसा ही मामला बस्ती जनपद से आया है. पुलिस का अमानवीय चेहरा तो आप ने अक्सर देखा और सुना होगा. जहां कुछ पुलिसकर्मियों की करतूत से पूरा का पूरा विभाग बदनाम होता है. वहीं कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं जिनकी दरियादिली के चर्चे सब लोग करने को मजबूर हो जाते हैं.

इन दिनों बस्ती पुलिस के सीओ शेषमणी उपाध्याय और छावनी एसओ दुर्गेश पांडेय की दरियादिली की चर्चा जोरों पर है. पुलिस विभाग का अहम अंग माने जाने वाले ग्राम प्रहरी की बेटी की शादी में जब उस की गरीबी और मुफलिसी आड़े आ रही थी ऐसे समय में पुलिस उस गरीब चौकीदार की बेटी के लिए देवदूत बन कर खड़ी हो गई, पुलिस ने गरीब बेटी के हाथ पीले कर उस को विदा किया.

बेटी की शादी में पुलिस ने किया सहयोगछावनी थाना के शंकरपुर गांव के चौकीदार श्यामनारायण की बेटी की शादी लगी थी. जब चौकीदार सीओ ऑफिस कार्ड देने पहुंचा तो उस के चेहरे पर मायूसी और घबराहट थी. जब सीओ ने चौकीदार के चेहरे पर घबराहट देखी तो वजह जननी चाही तो चौकीदार ने कहा कि उस की बेटी की शादी है. पैसों की कमी की वजह से अपनी बेटी को आवश्यक समान तक न दे पाने की स्थिति में हूं. फिर क्या था उस गरीब बाप के लिए पूरा पुलिस विभाग खड़ा हो गया. देखते ही देखते उस गरीब बेटी के लिए उपहार के तौर पर बेड, अलमारी, बक्सा समेत कई आवश्यक सामानों का इंतजाम कर दिया. सीओ, एसओ और अन्य पुलिस कर्मियों ने आवश्यक समान खरीदने के लिए पैसा दिया. जिसके बाद क्या था चौकीदार शयमनारायण के चेहरे की सारी चिंता दूर हो गई. पुलिस की मदद से गरीब चौकीदार की बेटी के हाथ पीले हो गए.

पिता की भर आई आंखचौकीदार शयमनारायण ने कहा कि बेटी की शादी थी पैसों के अभाव में समझ नही आ रहा था की क्या करें, ऐसे में सीओ साहब घर आए सारा इंतजाम करवाए. जिसके बाद बिना किसी परेशानी के शादी संपन्न हो गई. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि चौकीदारों और होमगार्डों के घर जा कर उनसे रूबरू होना और उनकी समस्याओं को सुनना हमारा दायित्व है. उसी क्रम में चौकीदार के घर जा कर उस की बेटी की शादी में हो रही परेशानी को सीओ और एसओ छावनी ने सुना जो भी उनसे मदद हो सकती थी उन्होंने किया. चौकीदार की बेटी की शादी ने आपसी सहयोग से सभी आवश्यक सामानों का इंतजाम किया गया, पुलिस भविष्य में भी इस तरह का काम करती रहेगी.

.Tags: Basti news, Basti Police, Marriage news, UP news, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 07:20 IST



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top