Uttar Pradesh

UP News: बस्ती पुलिस का सामने आया बड़ा कारनामा, युवक की हार्ट अटैक से मौत, जानिए पूरा मामला



रिपोर्ट- कृष्णा द्विवेदी

बस्ती. मुंह से ढाय-ढाय, बंदूक की नली से बुलेट लोड करना आदि के बाद, पुलिस की धौंस व्यक्ति की मौत का भी एक कारनामा सामने आया है, यूपी की बस्ती पुलिस अपने गुड वर्क के लिए कम अपने कारनामो को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी रहती है. इससे पहले आपने पुलिस की धौंस के डर से किसी व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत का मामला शायद ही सुना होगा. मामला बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव का है. जहां पर जमील नामक व्यक्ति बंगाली डॉक्टर के पास दवा लेने गया था, लेकिन पुलिस के कार्यशैली के चलते व्यक्ति जमील को अपनी जान गंवानी पड़ी.

क्या है पूरा मामलाआपको बता दें कि बीती रात दो बजे 58 वर्षीय जमील तबियत खराब होने के कारण जब बंगाली डॉक्टर से दवा लेकर वापस आ रहा था. आरोप है तभी सिकंदरपुर चौकी पर तैनात दो सिपाही विवेक और विजय ने ज़मील को दौड़ा लिया, भागकर जमील घर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया. बाद में इन दोनों सिपाहियों द्वारा दरवाजा पीटने पर जमील डर गया और सदमे से उसे हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के भाई का आरोपमृतक के भाई आसिफ ने बताया की सिपाहियों द्वारा दरवाजा खुलवाने के लिए दरवाजे पर लात भी मारा गया, जिसके डर की वजह से मेरे भाई जमील की मौत हो गई.

दोनों सिपाही लाइन हाजिर- COसीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया की परिजनों की मांग पर दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, आगे जांचकर इनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Basti Police, CM Yogi, Heart attack, UP newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 13:23 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top