Uttar Pradesh

UP News: बरेली के शिव मंदिर में मां-बेटी ने पढ़ी नमाज, मौलवी समेत हुई गिरफ्तार



हाइलाइट्सकेसरपुरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में मां-बेटी और मौलवी गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक़ मौलवी की सलाह पर शुक्रवार को मां-बेटी ने मंदिर में नमाज पढ़ी थी बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में होता थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में प्राचीन शिव मंदिर पर नमाज पढ़ने के आरोप में मां-बेटी और मौलवी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान पति प्रेम सिंह की तहरीर पर 295A, 120B, और 153 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की. आरोप है कि मौलवी की सलाह पर मां-बेटी ने मंदिर में नमाज पढ़ी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

पुलिस ने बेटी सबिना, मां नाजीर और मौलवी चमन शाह के खिलाया मामला दर्ज किया था. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. बताते चलें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर मंदिर में नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. गांव के लोगों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मां बेटी को पकड़ लिया था, जबकि मौलवी द्वारा मंदिर में भेजने की बात सामने आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

सीओ गौरव सिंह ने बताया कि महिला और उसकी बेटी ने एक मौलवी की सलाह पर मंदिर में नमाज पढ़ी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. सीओ ने कहा कि पूरे प्रकरण में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 38 साल की नजीर, उसकी 19 साल की बेटी सबीना और मौलवी चमन शाह मियां को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.
.Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 06:35 IST



Source link

You Missed

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Rashmika Shines, but the Toxic Love Story Drags On
Top StoriesNov 7, 2025

रश्मिका की शोहरत, लेकिन विषाक्त प्रेम कहानी थम नहीं रही है

फिल्म: रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, अनु एम्मानुअल, रोहिनी, राव रामेश निर्देशक: राहुल रामकृष्ण रेटिंग: 2/5 स्टार रश्मिका मंदाना,…

Scroll to Top