Uttar Pradesh

UP News: बच्चे को डाटने पर बिफरे परिजन, स्कूल में घुसकर महिला टीचर को पीटा, हाथ फ्रैक्चर



सोनभद्र.  सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव के कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर महिला सहायक अध्यापिका और महिला अनुदेशक को मारकर लहूलुहान कर दिया. अचानक मारपीट की घटना देख अन्य शिक्षकों में दहशत फैल गई. आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य शिक्षिकाओं ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायल शिक्षिकाओं को सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

इधर, प्रधानाध्यापिका ने घटना की लिखित शिकायत की है. घटना से शिक्षक संगठनों में आक्रोश है. महिला शिक्षिकाओं का आरोप है कि आय दिन स्कूल में चोरी होती रहती है. कई बार लिखित शिकायत किया गया, पर कोई सुनवाई नहीं होती. स्कूल में अक्सर बाहरी लोग पथराव करते रहते है, जिससे स्कूल की खिड़की के शीशे टूट जाते है. घटना से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, शिक्षक नेता संदीप तिवारी, साधना सारंग ने मांग किया कि ऐसे अराजकतत्वों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें.

परिजनों ने शिक्षिका को दी धमकी

बता दें कि करमा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सरंगा में कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा है. उसी विद्यालय में उसका छोटा भाई बगैर पंजीयन के ही अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल चला आता था. सोमवार को विद्यालय की एक शिक्षिका ने बगैर पंजीयन के स्कूल आने से उसे मना किया. शिक्षकों के मुताबिक स्कूल आने से मना करने के पीछे का कारण अन्य बच्चों को परेशानी और चप्पल चोरी करना बताया गया. बच्चा पहले भी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा जा चुका था. इस पर आक्रोशित परिवार के सदस्यों ने स्कूल की शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दिया था.

.FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 18:28 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल : परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस ट्रिक से बिजनेस में लाभ, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है: ज्योतिषाचार्य ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का मेष राशिफल : मेष राशि की आज बढ़ेगी प्रतिष्ठा, नए रिश्ते शुरू करने के लिए दिन शुभ, ये काम भी जरूरी – उत्तर प्रदेश न्यूज

मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है। ज्योतिष के अनुसार,…

Scroll to Top