Gang Active in Embassy and Airport also : यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एंबेसी में जोड़-तोड़ के जरिए फर्जी बैंक खातों में लेनदेन के प्रमाण भी बनवाता था विक्रम. इस काम में एयरपोर्ट के कुछ कर्मचारी भी विक्रम की मदद करते थे. इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी एटीएस लगातार दबिश दे रही है. यूपी एटीएस ने आज पश्चिम बंगाल से समीर मंडल और विक्रम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…