Last Updated:May 06, 2025, 23:33 ISTUP Politics : अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी में बगावत हो गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल समेत चार पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजकु…और पढ़ेंअनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका, अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष समेत 4 पदाधिकारियों ने दिया पार्टी से इस्तीफा हाइलाइट्सअपना दल (एस) में भारी बगावत हुई है.प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने इस्तीफा दिया.अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल पर आरोप लगे.प्रतापगढ़. अपना दल (एस) में भारी बगावत से हड़कंप मच हुआ है. अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है. प्रदेश अध्यक्ष के साथ अपना दल के नेता और पदाधिकारी ने अपना इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से पार्टी भटक गई है. पार्टी की विचारधारा अंबेडकर की रही है. डॉक्टर सोनेलाल का जो सपना था, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी नीतियों से भटक चुकी हैं. कार्यकर्ताओं की पार्टी में जमकर उपेक्षा हो रही है. मैं प्रदेश अध्यक्ष रहते जिले के अध्यक्ष को नहीं जान पता. विधानसभा प्रभारी बन जाए तो कोई पूछना भी मुनासिब नहीं समझता है. मनमानी तरीके से निर्णय को ले लिए जाते हैं, इसलिए मैंने पार्टी से इस्तीफा देना ही उचित समझा है. मैं 50-60 लाख रुपये लगाकर अपने डीजल और गाड़ी से चल रहा था. आशीष पटेल की ओर से लगातार झूठा वादा किया गया. MLC और पद देने का वादा किया गया. मेरा पार्टी में शोषण किया जा रहा था.’
Mock Drill in UP : पूरे यूपी में होगी मॉक ड्रिल, 19 जिले खास, नरोरा को क्यों रखा गया सेंसेटिव एरिया में?
प्रदेश अध्यक्ष समेत 4 का इस्तीफाअपना दल (एस) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. पद छोड़ने की होड़ सी लग गई है. प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, उनके साथ कमलेश विश्वकर्मा प्रदेश सचिव, मोहम्मद फहीम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक, बीएल सरोज जिला महा सचिव प्रतापगढ़ ने भी इस्तीफा दिया है. कुछ दिनों पहले भी अपना दल एस व्यापार प्रकोष्ठ मच के प्रदेश सचिव प्रज्ञा सिंह, युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल, महिला मंच की जिला अध्यक्ष संगीता पटेल समेत कई ने अपना पद छोड़ दिया था. 2027 विधानसभा चुनाव के पहले अपना दल एस में भारी बगावत से सियासी कोहराम भी मचा है. प्रतापगढ़ समेत पूरे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है.
Location :Pratapgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका, अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा