UP News: अमरोहा में 65 किमी दूर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा लवर, गांव वालों ने पकड़ा, फिर ढाई घंटे चली पंचायत ने सुनाया ऐसा फरमान

admin

authorimg

Last Updated:July 25, 2025, 06:25 ISTAmroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना लिया. उसके बाद बैठी पंचायत ने दोनों की शादी का फरमान सुनाया. जिसके बाद गांव के ही मंदिर में दोनों की श…और पढ़ेंAmroha News: अमरोहा प्रेमी जोड़ों की ग्रामीणों ने करवाई शादी हाइलाइट्सअमरोहा में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ाजिसके बाद बुलाई गई पंचायत ने दोनों की शादी का फरमान सुनायाफिर गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गईअमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मेला दिखाने के बाद उसके घर छोड़ने गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया. घंटों चली पंचायत में प्रेमी के परिजनों को बुलाया गया और गांव के मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई. अब इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

पूरा मामला अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शीशोवाली का है. 22 वर्षीय प्रेम सिंह उर्फ लाला अपने गांव से 65 किलोमीटर दूर बाइक पर सवार होकर अपनी प्रेमिका सावित्री से मिलने पहुंचा. बुधवार को प्रेम सिंह अपनी प्रेमिका को आदमपुर में शिव मंदिर पर लगने वाले सावन माह की शिवरात्रि के मेले पर ले गया. देर रात जब वह प्रेमिका को छोड़कर जाने लगा, तब ग्रामीणों और परिजनों ने उसे पकड़ लिया और घर ले आए. सूचना मिलते ही प्रेमी के परिजन भी प्रेमिका के गांव पहुंच गए. गुरुवार को गांव में पंचायत बैठी जो करीब ढाई घंटे तक चली. पंचायत में यह तय हुआ कि प्रेमी की शादी प्रेमिका से कराई जाएगी. प्रेमी के परिजन और प्रेमी इस फैसले से सहमत हो गए. पूरे गांव के सामने गांव में स्थित शीतला मंदिर पर पूरे रीति-रिवाज के अनुसार फेरे कराए गए. प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही बिरादरी के हैं.

5 साल से चल रहा था अफेयर

ग्रामीणों के अनुसार, प्रेमिका की बहन की शादी 5 साल पहले गांव के एक युवक से हुई थी. उसी शादी में प्रेमी बारात में आया था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. तब से दोनों चुपके-चुपके मिलते रहते थे लेकिन प्रेमी शादी नहीं कर रहा था. जब गांव के लोगों को भनक लगी कि युवती भी प्यार में पागल है और प्रेमी शादी नहीं कर रहा तो ग्रामीणों ने गांव में आए प्रेमी को मौका देख पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी को बंधक बना लिया और दबाव बनाते हुए उसके परिजनों को बुलाकर शादी करा दी गई. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Amroha,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh65 किमी दूर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा लवर, गांव वालों ने पकड़ा, फिर आया फरमान

Source link