अलीगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले की ऊपरकोट कोतवाली के जामा मस्जिद इलाके में अवैध धर्मांतरण के आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) की रिहाई के लिए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और जुलूस निकाला गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि इस्लामिक स्कॉलर व धर्मगुरु मौलाना कलीम सिद्धकी की गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके से उत्तर प्रदेश एटीएस के द्वारा की गई है. मौलाना कलीम के ऊपर धर्मांतरण कराने का झूठा आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
उन्होंने मौलानाओं की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. AMU पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा पिछले 5 वर्षों में विकास के कोई कार्य सरकार द्वारा नहीं किए गए, बल्कि सरकार अब बेकसूर लोगों को जेल भेज कर देश का माहौल खराब कर हिंदू-मुस्लिम दंगा कराकर चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्र के तहत साजिश रच रही हैं. जनता इनको अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी. सरकार को चुनावों में जनता आईना दिखाने का काम करेंगी.
सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहेजानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के अति संवेदनशील ऊपरकोट कोतवाली इलाके में मौलाना कलीम सिद्दीकी एवं मौलाना उमर गौतम सहित मुफ्ती जहांगीर कासमी की उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के द्वारा इन सभी मौलानाओं के रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन अधिकारी अंजुम बी को सौंपा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…

