Last Updated:May 02, 2025, 19:54 ISTOYO Crime News: सहारनपुर के एक शख्स को लखनऊ में ओयो के माध्यम से होटल बुक करना भारी पड़ गया. जब वो होटल के पते पर पहुंचा तो उसके साथ एक अजब खेला हो गया. आइए जानते हैं सबकुछ…
एआई जनरेटेड तस्वीर.हाइलाइट्समोहम्मद अनस को लखनऊ में होटल नहीं मिला.सड़क पर रात बितानी पड़ी, कोर्ट ने 50 हजार जुर्माना लगाया.सहारनपुर: एक समय था जब भारत में प्रेमी जोड़ों के लिए अकेले समय बिता पाना काफी मुश्किल होता था. पार्क और बाकी के पब्लिक प्लेस पर किसी के देख लेने का खतरा रहता था. मगर, समय के साथ भारत में ओयो होटल की शुरुआत हुई. इन होटल्स में कपल्स को शादी से पहले भी कमरे दिए जाते हैं. मगर, ऐसा नहीं है कि इन होटल का सिर्फ कपल्स (Couple) ही इस्तेमाल करते हैं, बल्कि कुछ लोग अनजान शहर में रात बिताने के लिए भी ओयो बुक कर लेते हैं. अब ऐसा ही मामला एक यूपी से सामने आया है. यहां के सहारनपुर में रहने वाले युवक ने OYO से होटल बुक किया, मगर जब वो पहुंचा तो पता चला उसके साथ खेला हो गया.
गजब का खेलायुवक के साथ लखनऊ में गजब का खेला हुआ है. ओयो से ऑनलाइन होटल बुक करने के बावजूद शख्स को लखनऊ में सड़क पर रात बितानी पड़ी. दरअसल, सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद अनस को लखनऊ जाना था. उन्होंने सहारनपुर से चलने से पहले ओयो के जरिए एक होटल बुक किया.
खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देख लगा रोने, उदास होकर बोला- ‘7 फेरे लूंगा लेकिन…’
सबकुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. रात में वह लखनऊ पहुंचे तो दिखाए गए स्थान पर पहुंच गए. यहां उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उन्होंने जो होटल बुक किया था. उस नाम का कोई होटल ही नहीं था. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सारी रात सड़क पर ही बितानी पड़ी.
कोर्ट में कही ये बातइसके बाद पीड़ित ने न्यायालय जिला उपभोक्ता विभाग प्रतितोष आयोग में गुहार लगाई. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने फोन-पे के माध्यम से ओयो को पैसा भेजा था. इस दौरान लखनऊ में होटल का पता मुन्नीलाल धर्मशाला रोड सब्जी मंडी चारबाग लखनऊ बताया गया था. जब बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां इस नाम का कोई होटल ही नहीं था. बताए गए नाम के स्थान पर एक दूसरा होटल ड्रीम पैलेस मिला.
चुभी शौहर की दाढ़ी, तो सफाचट देवर संग मनाई सुहागरात, अब आई वापस, सुनने मिले ‘वो’ तीन शब्द
इस होटल में जाकर बुकिंग के बारे में बात की तो होटल काउंटर पर कहा गया कि ऑनलाइन पर जो बुकिंग की गई थी उसके अतिरिक्त एक हजार रुपये देने होंगे. शिकायतकर्ता के अनुसार वह कमरे में गए तो देखा कि कमरे में वह सुविधा भी नहीं थी जो ओयो पर दिखाई गई थी. इसलिए उन्होंने कमरा नहीं लिया और सड़क पर ही रात बितानी पड़ी.
देने पड़े अब 50 हजार रुपयेआयोग के अध्यक्ष सतीश कुमार सदस्य राजीव कुमार और नूतन शर्मा ने पत्रावली पर आए साक्ष्य के आधार पर होटल ओयो और ड्रीम पैलेस पर जुर्माना लगाया. अदालत ने कहा कि इससे परिवादी को शारीरिक और मानसिक कष्ट हुआ. इसकी पूर्ति के लिए 50 हजार रुपये और वाद खर्च के बदले पांज हजार रुपये दंड देने के आदेश दिए हैं. इस तरह पीड़ित को न्याय मिला.
Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबड़े शौक से OYO कराया था बुक, झटपट लोकेशन पर पहुंचा, जाते ही हो गया उदास