Uttar Pradesh

UP News: 10 हजार रुपए घूस ले रहा था चौकी इंचार्ज, वीडियो वायरल होने पर हुआ यह एक्शन



बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खाकी को शर्मसारी करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस चौकी इंचार्ज पर घूस लेने का आरोप लगा है. बाराबंकी के तिलोकपुर चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 10 हजार रुपये घूस लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल पांडेय चौकी परिसर में ही रिश्वत के पैसे लेते हैं.
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने देर रात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंप दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हबीबपुर गांव के सियाराम वर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को एक शिकायती पत्र देते हुए चौकी इंचार्ज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
शिकायती पत्र में सियाराम का कहना है कि विपक्षी से मिलकर चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पांडे ने उसका दरवाजा बंद करवा दिया. घर का आंशिक भाग भी गिरवा दिया. इसकी शिकायत जब उसने चौकी प्रभारी से की तो उन्होंने साफ तौर पर 35 हजार रुपये मांगे और कहा कि रुपये मिलने पर सब सही हो जाएगा. 35 में से 10 हजार रुपये चौकी प्रभारी ने लिया. सियाराम का यह भी कहना है कि सोमवार को चौकी प्रभारी उसे पकड़ ले गए और दो थप्पड़ भी मारे. साथ ही शांति भंग का चालान कर दिया था.
वहीं चौकी प्रभारी को पैसे देते हुए पीड़ित पक्ष ने इसका वीडियो बना लिया. जब चौकी प्रभारी ने पैसे लेने के बाद भी पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित किया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पांडे पैसे हाथ में लिए हुए है. वायरल वीडियो में दावा है कि कन्हैया लाल पांडे ने पैसा लेने के बाद कहा कि यहां कुछ नहीं होगा, मसौली थाने से ही सब कुछ होगा. वहीं चलो, जाओ तीन बजे आना.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 14:44 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top