अभिषेक जायसवाल, वाराणसी: नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) को लेकर हर तरफ शोर है. तमाम राजनैतिक पार्टियों के दिग्गज धुंआधार प्रचार में जुटे है. प्रचार के बीच अब इस चुनावी शोर का रंग बनारस (Banaras) के मशहूर बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) पर भी चढ़ गया है. बनारस के बुनकर खूबसूरत बनारसी साड़ियों पर कमल का फूल खिला रहे है. कमल के फूल वाले इस खूबसूरत साड़ियों की वाराणसी के बाजार में जबरदस्त डिमांड है. बीजेपी के महिला विंग से जुड़ी नेत्री और पार्टी ने इस बार जिन महिलाओं पर भरोसा जताया है, वो महिलाएं इन साड़ियों का ऑर्डर दे रही हैं.दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रस्तावक रहे अशोक बुनकर ने इस चुनावी साड़ी को तैयार किया है.अलग-अलग डिजाइन में बनी इस साड़ियों पर कमल के फूल को उकेरा गया है. अशोक बुनकर ने बताया कि इन नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की सरकार बनी तो वाराणसी में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और भी तेज रफ्तार से यहां विकास कराएगी.10 हजार से शुरू है कीमतबात यदि इन साड़ियों के कीमत की करें तो 10 हजार रुपये से इनकी शुरुआत होती है.बनारसी साड़ी की परंपरागत बुनाई पैठनी के पैटर्न पर इन साड़ियों को तैयार किया गया है. अशोक बुनकर ने बताया कि बीजेपी के महिला विंग से जुड़ी महिलाएं इन साड़ियों को खूब पसंद कर रही हैं.33 फीसदी महिलाओं को मिला है टिकटबताते चलें कि इस बार निकाय चुनाव में राजनैतिक पार्टियों ने महिलाओ को 33 फीसदी आरक्षण दिया है. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों ने पार्षद पद पर महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने भी इस बार महिलाओं पर खूब भरोसा जताया है. जिसको लेकर बीजेपी की महिला प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कमल के फूल वाली साड़ियों की इस बार चुनाव में खूब डिमांड है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 11:33 IST



Source link