Uttar Pradesh

UP: मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता ने दी जान, मचा कोहराम



महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी. रविवार देर रात अंगूरी ने कमरे में जाकर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए. जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद मृतका के घर में हड़कंप मच गया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के शाह पहाड़ी गांव का है. हमीरपुर के पहरा निवासी चंद्रशेखर ने अपनी पुत्री अंगूरी (19) की शादी डेढ़ साल पहले कोतवाली क्षेत्र के शाह पहाड़ी निवासी नरेंद्र के साथ की थी. शनिवार की शाम अंगूरी ने अपने देवर सुमित के माध्यम से ससुर मनीराम से मोबाइल दिलाने की बात कही. जिस पर ससुर ने मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था. देर रात अंगूरी ने कमरे में जाकर जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए. जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
Corona Returns: नोएडा, लखनऊ समेत इन चार शहरों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
सूचना पर पहुंची स्थानीय ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ससुराली जनों ने बताया की युवती की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. पुलिस युवती की मौत मामले में छानबीन करने में जुटी है. विवाहिता की मौत से परेशान परिजन बताते हैं हम लोगों ने हमेशा उसकी सारी जिद पूरी करने की कोशिश करते है. बीते रोज अंगूरी एक बार फिर काफी दिनों बाद मोबाइल की जिद कर रही थी. मोबाइल की चाह पूरी करने के लिए उसका पति दिन रात मेहनत करता था. मगर अंगूरी लगातार मोबाइल की जिद कर रही थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bride groom, Mahoba news, Mahoba police, Online Mobile Phone Shopping, Suicide Case, UP Police उत्तर प्रदेश, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 08:44 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top