Uttar Pradesh

UP MLC Election 2023 Result: स्नातक व शिक्षक एमएलसी की पांच सीटों के नतीजे आज, बीजेपी-सपा में है टक्कर



हाइलाइट्सबीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्करएमएलसी की पांच सीटों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान मेंयह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम लखनऊ. यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 30 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है. इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. बता दें कि पांच सीटों के लिए 17 जिलों में 30 जनवरी को मतदान हुआ था.

एमएलसी की पांच सीटों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उम्मीद है कि दोपहर तक परिणाम आ जाएंगे. एमएलसी शिक्षक व स्नातक के लिए हुए चुनाव में बसपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, लिहाजा मुख्य मुकाबला सपा कर बीजेपी के बीच ही है. हालांकि कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोमांचक बना दिया है.

सपा के लिए एक सीट जीतना जरूरी यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम है. समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में विपक्ष की कुर्सी बचाने के लिए उसे कम से कम एक सीट जीतनी जरूरी है. दरअसल, वर्तमान में सपा के 9 सदस्य हैं. उसे विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है. वहीं बीजेपी विधान परिषद में अपनी ताकत और बढ़ाना छह रही है. मौजूदा समय में उसके 81 सदस्य हैं. अगर इन पांच सीटों पर उसे जीत मिलती है तो उसके सदस्यों की संख्या 86 हो जाएगी. हालांकि चुनाव परिणाम से पहले ही दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP MLC Election 2022FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 08:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top