लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी विधान परिषद् भेजेगी. सोमवार समाजवादी पार्टी की तरफ से दो नामों पर मुहर लगी. स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा करहल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सोबरन सिंह भी विधान परिषद जाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य और सोबरन सिंह मंगलवार दोहर 12 बजे के करीब नामांकन करेंगे. बता दें कि 20 जून को होने वाले यूपी एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून हैं.
गौरतलब है कि मौजूदा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 111 और उसके सहयोगी दलों की 14 सीटें इस लिहाज से समाजवादी पार्टी अपने चार लोगों को विधान परिषद भेज सकती है. फ़िलहाल दो अन्य नामों पर अभी मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी अपने एक सदस्य को विधान परिषद भेजना चाहती है. लिहाजा बचे दो सीटों पर खींचतान जारी है. बता दें कि 6 जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं. समाजवादी पार्टी के 6, बसपा और बीजेपी के 3-3 और कांग्रेस के एक विधायक का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. उन्होंने फजिलगंज सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब समाजवादी पार्टी उन्हें विधान परिषद भेज रही है. वहीं सोबरन सिंह यादव ने की सीट से अखिलेश यादव विधायक बने हैं. जिसके बाद अब उन्हें भी इसका इनाम मिल रहा है.
जरुरत पड़ने पर होगी वोटिंगअगर कोई भी दल अतिरिक्त प्रत्याशी नहीं उतारता या फिर कोई निर्दलीय नामांकन नहीं होता तो सपा के चार और बीजेपी के 9 सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा/ अगर चुनाव की स्थिति बनती है तो 20 जुलाई की सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Swami prasad maurya, UP MLC Election 2022FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 10:51 IST
Source link
Influenza A H3N2 mutation causes aggressive flu spread in these US states
New flu strain emerging as a severe health threat Fox News senior medical analyst Dr. Marc Siegel joins…

