हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों के बाद नगर निकाय के चुनाव होने हैं.संगठन के विस्तार में पार्टी सभी जातियों को जगह देने के मूड में है.पुरानी प्रदेश कार्यकारिणी में 100 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था.दिल्ली. यूपी में नगर निकाय चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस संगठन दुरुस्त करने में जुट गई है. नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती के साथ ही अब नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा. इसके लिए दिल्ली आये यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. प्रियंका से मुलाकात के बाद नई कार्यकारिणी का फार्मूला तय होगा.
कई नए चेहरों के शामिल होने के आसार
यूपी कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी में कई नए चेहरों को जगह मिलेगी । इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरों को भी कार्यकारिणी में शामिल करने में तवज्जो प्रदान की जाएगी। वही निष्क्रिय नेताओं से किनारा साधा जाएगा। पुरानी प्रदेश कार्यकारिणी में 100 से अधिक लोगों को शामिल किया गया था।
बड़े पदों पर दिखा जातीय समीकरण
कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रहे बृजलाल खाबरी को यूपी का अध्यक्ष एक अक्टूबर को बनाया. बसपा से आये बृजलाल के जरिये कांग्रेस ने दलित समाज को साधने की कोशिश की है, वहीं छह प्रांतीय अध्यक्षों में दो ब्राह्मण, एक मुस्लिम, एक भूमिहार और एक-एक कुर्मी व यादव बिरादरी से हैं. ऐसे में नए बने प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, पूर्व विधायक व मंत्री अजय राय, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी, पार्टी के पदाधिकारी रहे अनिल यादव और योगेश दीक्षित अपने समाज में पार्टी को कितना मजबूत कर पाते हैं, यह वक्त ही बताएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Congress, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 10:46 IST
Source link
Haryana sub-inspector beaten to death outside his house in Hisar
CHANDIGARH: In a shocking incident, Sub-Inspector of Haryana Police Ramesh Kumar was brutally beaten to death with bricks…
