Uttar Pradesh

UP में गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 महीने पहले भेजा था जेल, अब जब्त की करोड़ों की संपत्ति



हरदोई. यूपी में माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला हरदोई से जुड़ा है जहां पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ की गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान 3.55 करोड़ की 11 संपत्तियों को जब्त किया गया. डीएम के आदेश पर हरदोई पुलिस ने ये कार्रवाई की. इसके तहत बेनीगंज पुलिस ने गाजे-बाजे के साथ गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया.

दोनों सगे भाइयों सलीम उर्फ सुट्टे व हनीफ को पुलिस विगत मार्च माह में ही जेल भेज चुकी है. डीएम के आदेश पर तहसीलदार और सीओ ने दो सगे भाइयों की 11संपत्तियों को कुर्क किया है जिसका रिसीवर एसडीएम सदर को नियुक्त किया गया है. टड़ियावां थाने के देविया फत्तेपुर निवासी सलीम पुत्र आबिद को पुलिस ने विगत 23 मार्च और उसके भाई हनीफ उर्फ सुट्टे को 28 मार्च को गिरफ्तार किया था. दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था जिसकी जांच एसएचओ बेनीगंज को सौंपी गई है.

इसकी रिपोर्ट पर डीएम ने दोनों भाइयों की 3.55 करोड़ रुपये कीमत की 11 सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसके तहत शुक्रवार को तहसीलदार और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी ने पुलिस टीम के साथ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया. हनीफ उर्फ सुट्टे की कुर्क की गई सम्पत्ति में हनीफ और उसकी पत्नी के नाम एक करोड़ 45 लाख की कीमत का खेत और एक करोड़ 10 लाख की कीमत वाला गांव में बना आलीशान मकान शामिल हैं.

इसके अलावा सलीम का 60 लाख की कीमत का मकान, 10 लाख की कृषि योग्य जमीन और अनंग बेहटा में पत्नी के नाम 30 लाख कीमत का प्लाट कुर्क किया गया. डीएम के आदेश पर हरदोई पुलिस ने 3.55 करोड़ की 11संपत्तियों कुर्क किया है. कुर्की की कार्रवाई किए जाने से पहले गांव में गाजे-बाजे के साथ इसका प्रचार प्रसार किया गया. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद के थाना टड़ियावां में वन माफिया हनीफ उर्फ सुट्टे और सलीम के विरुद्ध विगत में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कायम किया गया था.

इसी के क्रम में उनकी आपराधिक कृत्यों से अर्जित 11संपत्तियों को कुर्क किया गया है. जिसमें 7कृषि भूमि दो प्लॉट और दो मकान हैं. इन सबका बाजार में मूल्य करीब 3.55 करोड़ रुपये है जिसको डीएम के आदेश पर तहसीलदार सदर और सीओ हरियावां की निगरानी में पुलिस ने कुर्क किया है, जिसका रिसीवर एसडीएम सदर को नियुक्त किया गया है.
.Tags: Gangster, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 19:17 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top