Uttar Pradesh

UP में फिर एक्शन: कानपुर में एक और बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप



कानपुर: यूपी के कानपुर में एक और बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह कानपुर में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी राजेश यादव के घर छापा मारा. माना जा रहा है कि कारोबारी राजेश यादव के घर के भीतर अब भी आईटी विभाग की कार्रवाई जारी है. इस रेड को झांसी में हुई रेड से जोड़ कर देखा जा रहा है.सूत्रों के अनुसार, राजेश यादव के रियल एस्टेट कंपनी धनाराम इंफ्रा से संबंधों की बात सामने आ रही है. छापेमारी की कार्रवाई को झांसी से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां आईटी टीम की छापेमारी जारी है. फिलहाल कानपुर में भी राजेश यादव के घर के भीतर छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है और आयकर विभाग की तीन टीमें घर के भीतर दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई हैं. वहीं, आसपास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स भी तैनात है.फिलहाल घर के किसी भी सदस्य को बाहर निकलते नहीं देखा गया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के वक्त रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर थे या नहीं. बता दें कि इधर झांसी में भी बिल्डरों और रियल इस्टेट कारोबारियों और समाजवादी पार्टी के एक नेता के घर आईटी की रेड पड़ी है. कानपुर की इनकम टैक्स टीम ने झांसी शहर के 8 बड़े कारोबारियों के आवास, कंपनी और तमान ठिकानों पर छापेमारी की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 10:58 IST



Source link

You Missed

Operation Sindoor on till objectives achieved, says Army Chief Dwivedi
Top StoriesOct 20, 2025

सिंदूर अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं होते, सेनाध्यक्ष द्विवेदी ने कहा

नई दिल्ली: सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घोषणा की है कि चल रही सैन्य कार्रवाई, जिसे…

Scroll to Top