Uttar Pradesh Higher Education Service Commission: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Service Commission) ने विज्ञापन संख्या 50 में प्रकाशित अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के 24, असिस्टेंट प्रोफेसर मानव शास्त्र के एक, असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 133 पदों का अंतिम परिणाम शनिवार देर शाम जारी कर दिया है. आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार जून और जुलाई माह में आयोजित किए गए थे.
जिन अभ्यर्थियों को रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है और जिन्होंने साक्षात्कार के समय जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, ऐसे अभ्यर्थी 21 दिन के अंदर आयोग को कागजात उपलब्ध करा दें अन्यथा उनका चयन तथा निरस्त माना जाएगा.
उर्दू, मानव शास्त्र पद पर इनका सेलेक्शन हुआअसिस्टेंट प्रोफेसर मानव शास्त्र के एक पद पर नेहा सिंह चयनित हुई है. वहीं उर्दू विषय में पहले तीन चयनित अभ्यर्थी फैजान अशरफ पहले नंबर पर, कमर जहां दूसरे नंबर पर और जुबेर आलम तीसरे नंबर पर हैं.
इतिहास, अंग्रेजी विषय पद पर इनका सेलेक्शन हुआप्राचीन इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर में हेमंत सिंह पहले, धीरज कुमार सिंह दूसरे और अनुज प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे. अंग्रेजी अंग्रेजी विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर में डॉक्टर बीरी सिंह जुरेल पहले, स्मृति चौहान दूसरे और दुलारी चावला तीसरे स्थान पर चयनित घोषित की गई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Education news, Government jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 21:03 IST
Source link
Pope Leo XIV disappointed Illinois approved medically assisted suicide law
Illinois Gov. JB Pritzker meets with Pope Leo XIV Illinois Democratic Gov. Jay Robert “JB” Pritzker met with…

