हाइलाइट्सयोगी सरकार ने शनिवार देर रात 14 आईएएस अफ्गसरों के तबादले किए 10 जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती भी की गई हैलखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. चंदौली के डीएम संजीव सिंह को वेटिंग में डाल दिया गया है. हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है.
बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. आदर्श सिंह 21 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे. तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे. उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही है. इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे.
इनको मिली नई तैनातीमंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर से डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी, दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं. आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा, ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं. प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत, प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से डीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं.
डीएम आगरा प्रभुनारायण सिंह को प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त आवास विकास परिषद व निदेशक नगरीय भूमि सीमारोपण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं. अजय चौहान आवास आयुक्त आवास विकास परिषद, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास से सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजे गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 07:19 IST
Source link
MNREGA gets new name, 125 days of employment
Enacted in 2005, the existing law is one of India’s largest social security measures, aimed at ensuring the…

