अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा 28 जुलाई से प्रदेश के 42 जिलों के 131 सेंटर पर शुरू होगी. परीक्षा में करीब एक लाख 40 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे.एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने परीक्षा सही ढंग से कराने का निर्देश दिया. एकेटीयू के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. ऐसे में तैयारियां जोरों पर कर दी गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही हर तरह से इस परीक्षा की मीटिंग की जाएगी.सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षायहां के प्रवक्ता पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रों पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिए लखनऊ में 17 केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी. उन्होंने बताया कि एकेटीयू प्रबंधन पूरी तरह से तैयारियां कर रहा है, ताकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.बीटेक आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषितपवन कुमार त्रिपाठी ने यह भी बताया कि शनिवार देर शाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बीटेक के आठवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया. परीक्षार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट aktu.ac.in पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि दिक्कत होने पर एकेटीयू के जानकीपुरम स्थिति हेड ऑफिस पर आकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 22:37 IST
Source link
PM Modi holds road show in Karnataka’s Udupi
UDUPI: Prime Minister Narendra Modi on Friday held a road show in the temple town of Udupi.Modi landed…

