UP LIVE NEWS: यूपी का माफ‍िया कौन है, सब जानते हैं… PDA पाठशाला बंद नहीं होगी- अखिलेश यादव

admin

authorimg

UP Live News Updates : छांगुर सिंडिकेट से जुड़े बहुचर्चित जमीन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में ईडी की लखनऊ शाखा ने बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव के ग्राम प्रधान जुम्मन को आज पूछताछ के लिए तलब किया है. जुम्मन पर आरोप है कि वह छांगुर सिंडिकेट के साथ मिलकर संदिग्ध जमीन खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है. ईडी को शक है कि जमीन सौदों के जरिए बड़ी मात्रा में काले धन को वैध किया गया. सूत्रों के मुताबिक, जुम्मन उन 14 लोगों में शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर ईडी ने हाल ही में छापेमारी की थी. इन सभी पर छांगुर सिंडिकेट से जुड़े लेन-देन में शामिल होने का संदेह है. ईडी ने इन 14 लोगों को अलग-अलग तारीखों में लखनऊ दफ्तर में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है. अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान सिंडिकेट के नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ियों को जोड़ने में अहम सुराग मिल सकते हैं. गौरतलब है कि छांगुर सिंडिकेट पर जमीनों की हेराफेरी और अवैध लेन-देन के जरिए करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है. ईडी इस पूरे प्रकरण की वित्तीय जांच कर रही है. पूछताछ के बाद यदि जुम्मन की संलिप्तता पाई जाती है तो जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई भी हो सकती है. मामले पर ईडी की जांच अभी जारी है.

25,000 रुपये के इनामी दो वांछित अभियुक्तों को दबोचाखुल्दाबाद पुलिस, विशेष कार्य बल (एसओजी) और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी दो वांछित अभियुक्तों, शेरा उर्फ शाहरूख और साएबा उर्फ साहेबा RDX उर्फ इजराइल, को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई घनश्याम नगर कॉलोनी के पास रेलवे लाइन किनारे खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में की गई. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

बरामद सामग्री
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो .315 बोर के अवैध तमंचे, पांच .315 बोर के जिंदा कारतूस, 11 अवैध देशी बम, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ 8 और 9 जुलाई 2025 की रात खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र में बक्शी बाजार में बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में खुल्दाबाद थाने में धारा 288/109(1) BNSS और 7 CLA एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अब धारा 3/25 आर्म्स एक्ट और 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है.

पुलिस कार्रवाईपुलिस ने इन अभियुक्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें एसओजी और सर्विलांस टीम शामिल थी.मुखबिर की सूचना पर घनश्याम नगर कॉलोनी के पास छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा गया. अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. शेरा उर्फ शाहरूख के खिलाफ विभिन्न थानों में 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. साएबा उर्फ साहेबा RDX उर्फ इजराइल के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बमबाजी और अवैध हथियार रखने के मामले प्रमुख हैं.लखीमपुर खीरी: 50 हजार का इनामी अपराधी इरफान पुलिस मुठभेड़ में घायल कई
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त का जारी है. एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर चल रही कार्रवाई के तहत 50 हज़ार के इनामी अपराधी इरफान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ मितौली थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास हुई, जहां एसओ मितौली शिवा जी दुबे और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इरफान के पैर में गोली लगी.
प्रयागराज के बाढ़ राहत शिविर में दिखी इंसानियत की मिसाल, बंदर और मुर्गा बने चर्चा का केंद्र
प्रयागराज की संगम नगरी में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है, लेकिन इसी आपदा के बीच एक राहत शिविर से इंसानियत और करुणा की मिसाल पेश करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीरापुर स्थित रमा देवी इंटर कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि एक बंदर और एक मुर्गा को भी सुरक्षित पनाह दी गई है. ये बेजुबान जानवर एक बाढ़ प्रभावित परिवार के साथ राहत शिविर में रह रहे हैं, और प्रशासन की ओर से उनके लिए भी भोजन व देखभाल की व्यवस्था की गई है. यह अनोखी जोड़ी अब लोगों की जिज्ञासा और चर्चा का केंद्र बन चुकी है.
अखिलेश यादव का तीखा हमला: महंगाई, माफिया, और फर्जीवाड़े की जिम्मेदार है भाजपा सरकारसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए हैं. एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, फर्जीवाड़ा और सरकारी दमन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा और कई तीखे सवाल दागे. अखिलेश यादव ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को केवल समाजवादी नीतियों से ही नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा केवल वेशभूषा बदलने में व्यस्त है, जिससे ना तो आम आदमी को कोई लाभ मिल रहा है और ना ही व्यवस्था में कोई सुधार. अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया कौन है? जो शिक्षा के खिलाफ है, वही असली माफिया है. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जातिगत आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की यह एक साजिश है.

Dimple Yadav : डिंपल यादव ने उठाया बिजली समस्या का मुद्दा, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर जताई आपत्तिमैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने जिले में लगातार बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए मुख्य महाप्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिले भर में चरमराई बिजली आपूर्ति पर चिंता जताई है और जर्ज़र हो चुकी विद्युत लाइनों की मरम्मत के साथ-साथ बिजलीविहीन क्षेत्रों में तत्काल विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है. सांसद ने बिना उपभोक्ताओं की सहमति के लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में न पारदर्शिता है, न उपभोक्ताओं की सहभागिता, जो पूरी तरह अनुचित है. डिंपल यादव ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने की वर्तमान प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा और विश्वास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. अंत में उन्होंने पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि जिले के लोगों को सुचारु और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति मिल सके.

Ayodhya News: श्रीराम अस्पताल में फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरूअयोध्या के श्रीराम अस्पताल में आज से अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू.
सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड श्री राम अस्पताल में निशुल्क करा सकेंगे रोगी.
श्रीराम अस्पताल आने वाले रोगियों को मिली बड़ी सौगात.
लंबे समय से अल्ट्रासाउंड श्री राम अस्पताल में था बंद.
तत्कालीन डॉक्टर के रिटायर होने के बाद पद चल रहा था रिक्त.
सीएमएस के प्रयास से कुमारगंज के डॉक्टर की हुई तैनाती.
दो दिन अल्ट्रासाउंड के लिए अयोध्या में उपलब्ध रहेंगे डॉक्टर.
अयोध्या में रोगियों का होगा निशुल्क अल्ट्रासाउंड.
Sitapur News : बैराज से छोड़ा लाखों क्‍यूसेक पानीसीतापुर में बैराज से छोड़ा गया 4.50 लाख क्यूसेक पानी. घाघरा बैराज से 1.70.505, शारदा बैराज से 1.31.337, बनबसा बैराज से 1.48.440 क्यूसेक छोड़ा गया पानी. खेतों में शुरू हुआ कटान. खेतों से लेकर सड़क पर भरा पानी. गांवों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा. बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रशासन अलर्ट.
Prayagraj Flood : बाढ़ की चपेट में संगम नगरी प्रयागराज: 108 स्थान जलमग्न, राहत कार्य जारीसंगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का उफान लोगों के लिए आफत बन गया है. वह स्थान, जहां जनवरी माह में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ था, अब जलसमुद्र में तब्दील हो चुका है. ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरें बाढ़ की भयावहता को साफ बयां कर रही हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि संगम क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है. मठ, मंदिर, आश्रम, झोपड़ियां, दुकानें और आरती स्थल तक पानी में डूब गए हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर 108 स्थानों पर बाढ़ का पानी फैल चुका है.
अब तक 7000 से अधिक लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. जिले के डीएम मनीष वर्मा खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
इस बीच राज्यपाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें विदेशी डेयरी उत्पादों को मंगवाने से बचना चाहिए. हमारे देश के पशु घास खाते हैं जबकि बाहर के देशों में मांसाहारी पशुओं से दूध लिया जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ऐसे पशुओं से निकले दूध से बने पनीर को भारतीयों को खाना चाहिए?
उन्होंने यह भी कहा कि डेयरी उत्पादों पर 50 से 80 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की बातें हो रही हैं. इसलिए देशवासियों को चाहिए कि वह प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं.
हालांकि बाढ़ से मची तबाही बेहद गंभीर है, लेकिन राहत की बात यह है कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम में जुटा है. राहत कार्य जारी हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है. अभी भी कई क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है.
 
Basti News : राज्यपाल ने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील कीबस्ती : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का बयान.प्रधानमंत्री के स्वदेशी सामान खरीदने की अपील को बढ़ाया आगे.राज्यपाल ने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की.हमने बाहर से डेरी प्रोडक्ट को मंगाने से मना कर दिया.हमारे पशु घास खाते हैं, वहां के पशु मांस खाते है.जो पशु मांस खाते हैं उनके दूध से बना पनीर क्या भारत के लोग खाएंगे.टैरिफ लगाने की बात हो रही कभी 50 प्रतिशत, कभी 80 प्रतिशत.इस लिए कह रहे हैं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं.
मायावती का बड़ा बयान: BSP न NDA का हिस्सा, न INDIA गठबंधन का – मीडिया पर रची गई साजिश का आरोपबहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा पोस्ट कर सियासी हलचल तेज कर दी. अपने बयान में उन्होंने साफ किया कि बहुजन समाज पार्टी न तो एनडीए (NDA) का हिस्सा है और न ही विपक्षी गठबंधन ‘INDIA ब्लॉक’ का. मायावती ने दावा किया कि कुछ खास मीडिया चैनल BSP के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और जानबूझकर गलत खबरें फैला रहे हैं ताकि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की स्वतंत्र नीतियों और सिद्धांतों से घबराए कुछ तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.
Prayagraj News : 120 लोगों के बयान दर्ज होंगेप्रयागराज : भाऊपुर स्टेशन के पास जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच के बेपटरी होने की घटना की जांच अब तेज हो गई है. इस मामले में मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) आज प्रयागराज में करीब 120 लोगों के बयान दर्ज करेंगे. बयान देने वालों में ट्रेन के लोको पायलट, सहायक पायलट, गार्ड, लोको निरीक्षक, यात्री और अन्य रेलकर्मी शामिल होंगे. बयान दर्ज करने की प्रक्रिया के बाद आयुक्त घटना को लेकर एक प्राथमिक रिपोर्ट तैयार करेंगे. गौरतलब है कि यह हादसा भाऊपुर आउटर यार्ड पर हुआ था, जिसने रेलवे संचालन व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
Lucknow Weather : लखनऊ एयरपोर्ट पर बारिश का असरलखनऊ में मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश का असर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला. बारिश के चलते रनवे पर विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे टेक्निकल क्लीयरेंस में देरी हुई और फ्लाइट्स के संचालन में बाधा हुई. लखनऊ आने और यहां से प्रस्थान करने वाली करीब आठ से ज्यादा उड़ानें बारिश के कारण प्रभावित हुईं. इन फ्लाइट्स की टाइमिंग औसतन 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक डिले रही. अचानक मौसम में आए बदलाव से यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे असुविधा और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से संयम बरतने और एयरलाइंस से अपडेट लेते रहने की अपील की है.

Source link