UP Live News: बसपा के पूर्व सांसद पर ED की बड़ी कार्रवाई, मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा से जुड़ा है मामला

admin

authorimg

UP Live News In Hindi: एक तरफ जहां आज छांगुर बाबा की कोर्ट में पेशी है तो वहीं दूसरी तरफ संभल में कावड़ यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन कांवड़ियों पर नारेबाजी एवं जाम लगाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. दो दिन पहले सड़क जाम और नारेबाजी घटना संभल के बरेली सराय में हुई थी. वहीं बांदा जिले में दो साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मासूम अपने नानी गांव आई हुई थी. घर के बाहर खेलते समय बच्ची का पांव फिसल गया और तालाब में गिर गई. बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह की घटना है. यहां पढ़ें यूपी की तमाम खबरें…

प्रतापगढ़ में ग्रैंड होटल विवाद के बाद प्रशासन सख्त, 60 होटलों में छापेमारी, 8 सीजउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में ग्रैंड होटल में हुए बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन ने एक्शन मोड में आते हुए जिलेभर के होटलों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 60 से अधिक छोटे-बड़े होटलों की जांच की गई, जिनमें से 8 को सीज कर दिया गया. इनमें कुंडा के बाला जी और जायका समेत चार होटल और शहर क्षेत्र के कान्हा, श्याम, कृष्णा जैसे होटल शामिल हैं. ये होटल बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे थे. कई होटलों में सीसीटीवी तक नहीं लगे थे और बिना किसी जांच के प्रेमी जोड़ों को रूम दिए जा रहे थे.

सीएम योगी का दो दिवसीय काशी दौरा कल से, करेंगे बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद काल भैरव मंदिर जाकर विधिवत पूजा अर्चना करेंगे. सीएम योगी काशी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन विकास कार्यों की समीक्षा और अधिकारियों के साथ बैठकें भी प्रस्तावित हैं.

मऊ में कम्पोजिट विद्यालय लाखीपुर में धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद

मऊ के घोसी क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लाखीपुर में धार्मिक प्रतीकों को लेकर विवाद सामने आया है. दो छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक परमानंद और एक शिक्षिका उन्हें तिलक, माला और कलावा पहनने पर गालियां देते हैं और प्रताड़ित करते हैं. इसको लेकर हिंदू संगठनों ने घोसी कोतवाली में तहरीर दी है. मामला तूल पकड़ने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विद्यालय में माहौल तनावपूर्ण है, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. अभिभावकों में भी नाराज़गी देखी गई है.

गंगा नदी में युवक का खतरनाक स्टंट, अब पुलिस ने पकड़ा, वीडियो वायरल

यूपी के कानपुर में उफनाई गंगा में युवक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ख़ुद की जान जोखिम में डालकर गंगा के बहाव में युवक ने छलांग लगाई. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित पुराने गंगा पुल का था.

सीएम योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग में बड़ी कार्रवाईउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग में वित्तीय अनियमितता को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. शासन स्तर से जांच के आदेश जारी करते हुए तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को उनके दायित्व से हटा दिया गया है. विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी नगर निगम में करीब ₹30 लाख के अनुचित भुगतान का आरोप है. अब उनके खिलाफ विस्तृत जांच नगर विकास विभाग के स्तर पर शुरू कर दी गई है.

7 करोड़ के गबन में यूपी राजकीय निर्माण निगम का जेई गिरफ्तार, पर्यटन योजनाओं में हुई थी घोटालेबाजी

लखनऊ में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सात करोड़ रुपये के बड़े घोटाले में यूपी राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) के जूनियर इंजीनियर (सिविल) जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी निशातगंज स्थित निगम के रीजनल ऑफिस से की गई. यह गबन वर्ष 2012-13 में गाजीपुर जिले की विभिन्न पर्यटन विकास परियोजनाओं में हुआ था, जिनमें परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, मां कामाख्या धाम गहमर और अन्य स्थलों का सौंदर्यीकरण शामिल था. राजकीय निर्माण निगम की वाराणसी यूनिट को इन कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन तय मानकों का पालन न करते हुए परियोजनाओं में भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं. जितेन्द्र सिंह इस मामले के 26 आरोपियों में शामिल था और फरार चल रहा था. अब तक 14 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की शादी, परिवार से परेशान होकर दोनों फरार

उत्तर प्रदेश के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो अलग-अलग धर्मों के युवक-युवती के प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवती ने एक हिंदू युवक से विवाह कर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है, जिसमें उसने बालिग होने का हवाला देते हुए युवक के साथ रहने की इच्छा जताई है. हालांकि, युवती के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामला मजहबी रंग लेने के कारण संवेदनशील बन गया है और समाज के दबाव तथा पुलिस कार्रवाई के डर से दोनों युवक-युवती फरार हो गए हैं.

ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आया डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत

बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. एक डेढ़ साल का मासूम ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे थे बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
बरसात के मौसम में क्षेत्र की नदिया उफान पर हैं. स्कूली बच्चे और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदियों को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो तहसील बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर मझाड़ी मार्ग पर पड़ने वाली नदी का बताया जा रहा है. यहां स्कूली बच्चे छुट्टी होने पर जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियो से नदी पर पुल बनाने की मांग कर चुके है. मगर, आज तक उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.

गाजियाबाद में कल से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
कावड़ यात्रा के ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के सभी प्राइमरी, उच्च प्राइमरी विद्यालय और इंटरमीडिएट विद्यालय, CBSE, ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा मदरसा और संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित स्कूलों में 17 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश रहेगा. 23 जुलाई को कांवड़ यात्रा का समापन होगा और जल चढ़ाया जाएगा.

बसपा के पूर्व सांसद पर ED की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मऊ की घोसी सीट से बसपा के पूर्व सांसद अतुल राय और माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी रहे जितेन्द्र सापरा की 4.18 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. आरोप है कि यह संपत्ति अतुल राय और मुख्तार अंसारी के करीबी रहे जितेन्द्र सापरा की कम्पनी स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए खरीदी गई थी. इसमें दिल्ली का एक अपार्टमेंट, वाराणसी के तीन आवासीय प्लॉट और गाजीपुर की कृषि योग्य दो जमीने हैं. ईडी की इस कार्रवाई के बाद यह भी दावा किया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी और अतुल राय की साठगांठ रही थी.

रामपुर: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे बकरियां चराने गए थे, इसी दौरान वे पानी से भरे गड्ढे में नहाते हुए डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तीनों बच्चों के शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों में मातम पसरा हुआ है और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने का भरोसा दिया है. मामले की जांच जारी है.

कानपुर के सीएमओ हटाए गए

कानपुर के सीएमओ डॉ. उदय नाथ हटाए गए. अपर सीएमओ के पद पर श्रावस्ती जनपद जाएंगे. बताया जा रहा है कि सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के हाईकोर्ट से सस्पेंड पर स्टे होने पर शासन ने निर्णय लिया.

IGRS शिकायत निस्तारण में प्रयागराज 75वें स्थान पर रहा

प्रयागराज IGRS शिकायत निस्तारण में लगातार तीसरी बार प्रदेश में 75वें स्थान पर रहा. अफसरों की लापरवाही और खानापूर्ति से सीएम की प्राथमिकता प्रभावित हो रही है. सस्पेंड किए गए 16 लेखपाल दो दिन में ही बहाल कर दिए गए, जिससे कार्रवाई पर भी सवाल उठे हैं.

तमंचा दिखाकर लाखों लूटे

आगरा में बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया. सेल्समैन दुकान बंद कर घर लौट रहा था. बैग में करीब 1.60 लाख रुपए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह शराब की दुकान बंदकर कुछ दूर पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए. बाइक आगे लगाकर रास्ता रोक दिया. इसके बाद तमंचा तान रुपयों का बैग छीन लिया. बदमाश कुर्रा मोड़ ग्वालियर हाईवे की तरफ भाग गए.

3 दिन में परिवार के तीन लोगों को डसा

सांप ने 3 लोगों को डसा.

मथुरा में नागिन का कहर देखने को मिला. यहां नागिन ने 3 दिन में एक परिवार के 3 लोगों को डसा. एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बता दें, 10 दिन से पूरा परिवार दहशत में है. पूरी रात बैठे-बैठे गुजर रही है. लोग दिन में घर से निकलते हैं और शाम होने से पहले वापस आ जाते हैं. परिजन ने सपेरों को बुलाया. उन्होंने एक सांप को पकड़ लिया. सपेरों का कहना है- अभी भी 3 सांप घर में हैं. गांव के लोग भी इस अंधविश्वास में आ गए. गांव में सांप से बचने के लिए पूजा कराई जा रही है.

डराने लगीं गंगा मां… काशी में हर घंटे बढ़ रहा चार सेमी जलस्तर

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को गंगा का पानी अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस मंच का ज्यादातर हिस्सा डूब गया. वहीं, शीतला माता का विग्रह और मंदिर पूरी तरह से डूब गया. गंगा के जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस ने मोटरबोट पर आरती देखने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. दशाश्वमेध घाट पर जल पुलिस चौकी तक पानी पहुंच चुका है. मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 68.42 मीटर रिकॉर्ड किया गया. जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही थी, जबकि दोपहर बाद दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ा. शाम सात बजे गंगा का जलस्तर 68.70 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से 1.56 मीटर नीचे है. अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच तक पानी पहुंच गया.

Ayodhya News: अयोध्या के होटल में युवक ने की खुदकुशी
उधार दिया हुआ पैसा ना मिलने पर भोला गुप्ता नाम के युवक ने होम स्टे के कमरे में जहर खाकर दी जान. अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर स्थित माधव होम स्टे में दी जान. युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. सुसाइड नोट में लिखा कि दर्शननगर के ही विनायक गेस्ट हाउस के मालिक शिवकुमार मौर्य ने चार लाख रुपये उधार लिया था. वापस न करने पर जहर खाकर जान दे रहा हूं. होम स्टे के लिए ब्रोकर का काम करता था मृतक भोला गुप्ता. होम स्टे के लिए लाता था कस्टमर. थाना महाराजगंज के भदौली गांव का रहने वाला था मृतक भोला गुप्ता.

Raebarelli News: राहुल गांधी आज आएंगे रायबरेली

राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा आज से. देर शाम राहुल गांधी लखनऊ से बाई रोड पहुंचेंगे रायबरेली. भुएमऊ गेस्ट हाउस रुकेंगे. 17 जुलाई को सुबह 10 बजे ऊंचाहार विधानसभा के बाबूगंज में करेंगे वर्कर्स मीटिंग. दोपहर 1बजे प्रजापति समाज के साथ होटेल शांति ग्रैंड इन मे करेंगे बैठक. शाम चार बजे हरचंदपुर विधानसभा के सतांव ब्लॉक में कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे मीटिंग.

Lucknow News: लखनऊ में मां ने बेटी को मार डाला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति को फंसाने के लिए अपनी 6 साल की बेटी को मार डाला. बच्ची की मौत 15 जुलाई को हुई थी. 6 वर्षीय सना फराह खान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने बच्ची की मां रोशनी खान और उसके लिव इन पार्टनर उदित जायसवाल को हिरासत में ले लिया. लाश से आ रही बदबू और बार बार बयान बदलने के कारण रोशनी फंस गई. रोशनी ने पति शाहरुख पर बेटी सना की हत्या का आरोप लगाया था. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक को लाश के पुराने होने का शक हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लाश के 36 घंटे पहले के होने की पुष्टि हुई. दम घुटने से हुई थी सना की मौत.

हमीरपुर में मजदूर की पिटाईहमीरपुर जिले में कार सवार आधा दर्जन दबंगों ने मजदूर के साथ मारपीट कर दी. फैक्ट्री से वापस घर जा रहे मजदूर को दबंगों ने रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा है. युवक को पीट पीट कर दबंग फरार हो गए. दबंगों की मारपीट से युवक का सिर फट गया और चेहरे पर भी कई चोट आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव के पास का मामला है.

Source link