Uttar Pradesh

UP: लेखपाल भर्ती परीक्षा में STF ने 21 सॉल्वर को किया गिरफ्तार, ब्लूटूथ से चल रहा था नेटवर्क



हाइलाइट्सयूपी STF ने लेखपाल भर्ती एग्जाम से सॉल्वर पकड़ायूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में STF की छापेमारीब्लूटूथ से हो रहा था नकललखनऊ. यूपी के 12 मंडलों में रविवार को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 21 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. इनमें लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं. उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे हैं. जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था. सॉल्वरों के पास से फर्जी आधार और फोटो बरामद किया है. इसके बाद एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ है.
एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से रुपेश, राजू ,अमित यादव, संजय यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि बरेली से राजीव कुमार और गोंडा से सलीम को धर दबोचा है. वाराणसी जिले में रविवार को हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने चार सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है.कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं.

बिहार का मुन्‍नाभाई राजीव कुमार रामपुर के अभ्यर्थी का दे रहा था पेपर.

नवाबगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर समीर पांडेय ने बताया कि DPS इंटर कॉलेज में प्रयागराज के करन कुमार की कक्ष निरीक्षक ने तलाशी ली. तब पता चला कि वह ब्लूटूथ से नकल कर रहा है. उसे सेंटर के बाहर से कोई एक-एक सवाल का जवाब दे रहा था. एसटीएफ ने मुरादाबाद से 4 लोगों को पकड़ा है. ये सभी सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं. बरेली में एसटीएफ ने जीआईसी में छापा मारा. इसमें बिहार के नालंदा के वार्ड-7 निवासी राजीव कुमार को पकड़ा लिया. वह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू कुमार के स्थान पर एग्जाम दे रहा था.
UP MLC By Election: समाजवादी पार्टी ने आदिवासी समाज की महिला पर खेला दांव, कीर्ति कोल को बनाया प्रत्याशी
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक इस परीक्षा में पेपर को सॉल्व कराने के लिए कुछ सोल्वर्स के गैंग्स एक्टिव थे. पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 21 लोगों को अभी तक प्रदेश के विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज से भी विजय कांत पटेल नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. STF के मुताबिक, कैंडिडेट से सॉल्वर गैंग के सरगना ने 10-10 लाख रुपए लिए थे. उन्हें ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी. कहा गया था कि वे अपनी डिवाइस ऑन रखेंगे. उसे ऐसे कान में लगाकर रखेंगे कि कक्ष निरीक्षक को उन पर शक ना हो. पेपर आउट होते ही ब्लूटूथ डिवाइस से एक-एक सवाल का उत्तर बताने का वादा सॉल्वर गैंग ने किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Exam, NEET Solver Gang, UP Lekhpal Recruitment, UP news, UP STF, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 17:34 IST



Source link

You Missed

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained

Scroll to Top