Uttar Pradesh

UP: क्या इस दिवाली भी मेरठ में पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध, जिलाधिकारी ने दिया बड़ा बयान



मेरठ. दीपावली पर लोग ग्रीन पटाखे ही इस्तेमाल करें, डैमेजिंग साउंड पॉल्युशन वाले पटाखे लोग ना जलाएं. ये कहना है कि मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा का. डीएम ने कहा कि एनजीटी और उच्च न्यायालय का ऑर्डर है कि एनसीआर रीजन में ग्रीन पटाखें जलाए जाएं जिनकी एक खास कंपोजिशन है, उसी के आधार पर लाइसेंस डिस्ट्रिब्यूशन या स्टोरेज की बात होती है. डीएम ने कहा कि अगर खास एक्यूआई लेवल के उपर स्थिति रहती है तो कोर्ट ने पटाखों पर कई जगह बैन के लिए कहा हुआ है.
डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष भी यही व्यवस्था थी. पिछले वर्ष की व्यवस्था और इस वर्ष की व्यवस्था में फिलहाल कोई चेंज नहीं है. मेरठ में एक दिन ही अभी एक्यूआई लेवल खराब रहा है बाकि स्थिति एक्यूआई की ठीक है. डीएम ने कहा कि लोगों से आग्रह हैं कि लोग स्वस्थ दिवाली मनाएं. न्वाइज और पॉल्युशन वाले पटाखें लोग न जलाएं. इधर बाजार की रौनक बस देखते ही बनती है. कोई झुमर खरीद रहा है कोई वंदनवार खरीद रहा है तो कोई साज सज्जा के दूसरे सामान.
कोई तो ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि इस दीपावली वो अयोध्या जाएंगे क्योंकि वहां का नजारा अदभुत रहेगा. मेरठ के लोग तो दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
भारत में दिवाली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और दीपावली का पर्व तो त्योहारों का राजा कहा जाता है, ऐसे में लोग इस त्योहार के आगमन को लेकर कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते. हर कोई अपने घर को को सजाधजा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crackers Ban, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 07:37 IST



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top