Uttar Pradesh

UP: KGMU के चिकित्सकों ने आंत काटकर बनाया गया जननांग, अब पति के साथ रह पाएगी युवती



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के चिकित्सकों ने एक युवती को नया जीवन दिया है. केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग के प्रो. विश्वजीत सिंह और उनकी टीम ने युवती के आंत के टुकड़े से उसके शरीर में जननांग बनाया है जो पहले नहीं था. हरदोई की रहने वाली 20 वर्षीय की एक युवती का जननांग नहीं था. शादी तय हो गई थी. लड़के वालों को यह बात पता चलने के बाद कहीं शादी टूट न जाए इस बात का लड़की वालों को डर इस बात का भी था कि कहीं शादी के बाद पता चला तो पति साथ रखेगा या नहीं. इस बात से पूरा परिवार तनाव में था. इस दिक्कत को दूर करने के लिए लड़की के परिवार वाले किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी विभाग पहुंचे. यहां पर जांच में पाया कि वह आनुवांशिक रूप से जन्मजात महिला है, लेकिन बच्चेदानी और अन्य आंतरिक अंग नहीं हैं.पीरियड भी नहीं आता है. इस पर उसकी काउंसिलिंग कर सर्जरी का फैसला लिया गया. प्रोफेसर विश्वजीत ने बताया कि उनकी टीम ने पहले उसकी आंत से 10 सेंटीमीटर का टुकड़ा निकाला और उससे जननांग बनाया. मेडिकल साइंस में इसे सिग्मॉइड वैजिनोप्लास्टी कहते हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

लेकिन नहीं बन पाएगी मांजननांग बनने के बावजूद यह महिला कभी भी बच्चे को जन्म नहीं दे पाएगी. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज केप्रोफेसर विश्वजीत ने बताया कि वह पत्नी के रूप में अपने पति की हर ख्वाहिश पूरी कर सकेगी. लेकिन बच्चे को जन्म नहीं दे पाएगी. क्योंकि इस तरह की सर्जरी के बाद बच्चे को जन्म दे पाना बेहद मुश्किल है. चिकित्सकों ने बताया कि दो माह में सर्जरी के दाग भी मिट जाएंगे. चिकित्सकों ने करीब 8 घंटे इस सर्जरी में लगाए थे. जिसके बाद अब मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. चिकित्सकों के इस कार्य की तारीफ दूसरे चिकित्सक भी कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: AIIMS Study, Doctors, KGMU Student, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 14:31 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top