विशाल भटनागर/मेरठ: अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. हर कोई इस उत्सव को दीपावली की तर्ज पर मानना चाहता है. कुछ इसी तरह का नजारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय में भी देखने को मिल रहा है. जहां रामायण से जुड़े विभिन्न संग्रह के प्रदर्शनी लगाई गई है.

राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय के डिप्टी लाइब्रेरियन प्रो. जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लाइब्रेरी में वर्ष 1919 से लेकर 2024 तक की ऐसी 97 रामायण से संबंधित पुस्तक मौजूद है. जिसमें आपको रामायण का हर अध्याय का वर्णन देखने को मिलेगा. जिन्हें विभिन्न लेखकों द्वारा हिंदी, संस्कृत, उर्दू, गुजराती, अंग्रेजी सहित अन्य प्रकार की भाषाओं में लिखा है. इतना ही नहीं इसमें रामचरितमानस के आधार पर भी काफी ऐसे संकलन आपको देखने को मिलेंगे जो भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन करते हैं. उन्होंने बताया कि सभी युवा इन पुस्तकों का अध्ययन कर सके इसीलिए 22 जनवरी तक पुस्तकालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

23 युवा हासिल कर चुके हैं पीएचडी उपाधि

विश्वविद्यालय से अध्ययन करने वाले 23 ऐसे युवा भी हैं. जिन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामायण के ही अलग-अलग विषयों पर पीएचडी की है. ऐसे 23 युवाओं को विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है. बताते चले की इसमें ऐसी भी पुस्तक हैं. जिसमें लेखकों द्वारा भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी के ऐतिहासिक पहलुओं पर वर्णन किया है. इतना ही नहीं एक पुस्तक पर बाएं और दाएं पेज पर उर्दू और हिंदी दोनों ही तरीके से रामायण के बारे में बताया गया है.
.Tags: Hindi news, Local18, RamayanFIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 14:54 IST



Source link