Uttar Pradesh

UP की बेटियों ने दिखाया दम, मेडल जीतने वाली मुक्केबाजों का झांसी में सम्मान



शाश्वत सिंह/झांसी: योगी सरकार की ओर से महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का असर दिखने लगा है. भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में यूपी की तीन महिला खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए, जिनका झांसी में सम्मान किया गया.

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली इन खिलाड़ियों ने झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रशिक्षण लिया था. इन खिलाड़ियों में चंचल ने रजत, बबीता सिंह व हर्षिका राणा ने कांस्य पदक हासिल किए. माउंट लिट्रा स्कूल में उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ ने खिलाड़ियों और खेल विभाग के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया.

प्रदेश का बढ़ाया मान48 से 50 किग्रा भार वर्ग में यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व कर रही मेरठ की चंचल चौधरी ने सिल्वर मेडल, सहारनपुर की हर्षिका राणा ने 63 से 66 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज और आगरा की बबीता सिंह ने 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया. इन तीनों खिलाड़ियों के साथ ही खेल विभाग के प्रशिक्षक रुखसार और प्रवेश कुमार को भी सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित पांडे ने सभी महिला खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही उद्देश्यराज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराते हुए प्रोत्साहन दे रही है. उसका असर साफ तौर पर दिख रहा है. बेटियां खेल के मैदान पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर प्रदेश का सम्मान बढ़ा रही हैं. उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित पांडेय ने बताया कि बाक्सिंग संघ ने कैंप के दौरान पहली बार नकद इनाम की घोषणा की थी. पदक विजेता खिलाड़ियों को संघ की ओर से 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है. संघ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
.Tags: Jhansi news, Local18, Sports news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 22:47 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top