Uttar Pradesh

UP के कई रेलवे स्टेशनों पर अब ‘इकोनॉमी खाना’, कम कीमत पर मिल रहा भरपेट भोजन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें अपनी ट्रेन पकड़ने से पहले घर से खाना पैक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और साथ ही किसी दुकानदार से महंगा खाना खरीद कर खाने का भी झंझट नहीं रहेगा. उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर अब रेलवे की ओर से इकोनॉमी खाने की शुरुआत कर दी गई है.

इसके तहत यात्रियों को कम कीमतों पर डिब्बाबंद भरपेट खाना उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है. रेलवे की ओर से यात्रियों को सस्ता खाना, स्नैक्स, कॉम्बो मील और पैकेटबंद पेयजल की सेवा प्रदान करने के लिए प्लेटफार्म पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के निकट सस्ता खाना, स्नैक्स और कॉम्बो मील व्यवस्था कर दी गई है.

खाने में है इतना कुछउत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 20 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध कराए जाने वाले ‘इकोनॉमी खाने’ में सात पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार होता है. वहीं 50 रुपये के पैकेट में रेलवे ने यात्रियों को खाने के लिए ऑप्शन्स दिए हैं. 350 ग्राम के इस पैकेट में आपको दक्षिण भारतीय डिश मिल सकती है. किसी दिन राजमा-चावल तो किसी दिन छोले-चावल परोसे जा सकते हैं. इसी तरह खिचड़ी या कुलचे या छोले-भटूरे भी दिए जा सकते हैं. रेलवे ने पाव भाजी और मसाला डोसा का भी ऑप्शन रखा है.

इन स्टेशनों पर मिलेगा इकोनॉमी खानाइकोनॉमी खाने की सुविधा आईआरसीटीसी की मदद से वाराणसी कैंट जंक्शन, सुल्तानपुर , प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या कैंट, जौनपुर और शाहगंज स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है. मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल ने बताया कि रेल यात्रियों को स्वच्छता से निर्मित किया गया पौष्टिक ‘इकोनॉमी भोजन’ उपलब्ध कराया जा रहा है. ‘इकोनॉमी भोजन’ की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए इस कार्य की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है.
.Tags: Food 18, Indian Railways, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 20:22 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top