पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से इस उत्सव की शुरुआत होती है और अनंत चतुर्दशी पर इसका समापन होता है. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के भक्त उन्हें ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से घर पर लाते हैं और उनकी स्थापना करते हैं. गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में खासी धूम देखने को मिल रही है. वहीं, मुरादाबाद में भी गणेश जी के भक्त इस बार एक अनोखा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम मुरादाबाद के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.गणेश महोत्सव समिति के महामंत्री प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि 19 सितंबर से हमारा गणेश महोत्सव प्रारंभ हो रहा है. 19 सितंबर को गणेश जी की स्थापना गणपति चौक बाजार गंज में की जाएगी. साथ ही यह 25वां वर्ष है, हम लोग पहले भी यह बड़े ही धूम धाम ओर हर्षोल्लास के साथ मानते थे. लेकिन इस बार कुछ खास किया है और प्रयास किया है कि भगवान श्री गणेशजी के चरणों में वह समर्पित कर पाएं. हमने इस बार छोटा सा भगवान श्री गणेश जी के लिए एक चांदी का छत्र बनवाया है जो लगभग 8 से 10 किलो के करीब का होगा.भक्तों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षाआगे बताया कि दूसरा आकर्षण है, हमारी 23 तारीख को शोभायात्रा निकलेगी. इसमें हम इस बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराएंगे. यह शोभायात्रा पानो के दरिबे से लेकर गुरहट्टी चौक निकलेगी. इसमें पूरे रास्ते हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. हम लोग कई साल से सोच रहे थे कि गणेश चतुर्थी पर कुछ हटके करना है और फिर लोगों ने सहयोग किया जिसका नतीजा है कि इस बार हम यह नया कार्यक्रम करने जा रहे हैं..FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 21:56 IST
Source link
Public Opinion: हमारी अधूरी कहानी… अरिजीत सिंह ने संगीत की दुनिया को कहा अलविदा, फैंस बोले- अभी ना जाओ छोड़कर
Last Updated:January 29, 2026, 06:01 ISTArijit Singh retirement: अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की खबर ने सबको…

