Uttar Pradesh

UP: काशी में गंगा की लहरों पर होगा ‘तमिल संगमम’, दक्षिण भारत के 38 जिलों से लोग होंगे शामिल



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भोले की नगरी काशी (Kashi) में तमिलनाडु की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेंगी. इसके लिए वाराणसी (Varanasi) में पहली बार काशी-तमिल संगमम (Kashi-Tamil Sangmam) का आयोजन किया जा रहा है. वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे 1 महीने तक तमिलनाडु के अलग-अलग जगहों से लोग काशी आएंगे और यहां बाबा विश्वनाथ धाम के दीदार के अलावा, गंगा स्नान, सारनाथ, बीएचयू सहित विभिन्न जगहों का भ्रमण कर यहां की संस्कृति और कला को समझेंगे.
इसके अलावा तमिलनाडु से आए विभिन्न सांस्कृतिक टोली काशी में अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे. साथ ही साथ वहां के हैंडी क्रॉफ्ट प्रोडक्ट की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी. इसके अलावा रविदास घाट पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे और वहां के फेमस फूड का जायजा भी यहां चखने को मिलेगा. इन सब से इतर काशी और तमिलनाडु के विद्वान सेमिनार के जरिए दोनों राज्यों के संस्कृति और सभ्यता पर चर्चा कर सभी पहलुओं के बारे में सीखने का एक अनूठा अनुभव होगा. बीएचयू और बड़ा लालपुर स्थित टीएफसी सेंटर में ये आयोजन होंगे.
तमिलनाडु के 38 शहरों से आएंगे लोगकेंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने बताया कि काशी तमिल संगमम दो राज्यों के परम्पराओं का संगम है और इससे दोनों राज्यों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे. तमिलनाडु के 38 शहरों से 12 ग्रूप इस संगमम में शामिल होंगे.दो-तीन दिन के अंतराल पर ये ग्रुप वाराणसी आएंगे. जिसमें छात्र, विद्वान, व्यापारी, कलाकार, ग्रामीण सहित दूसरे लोग शामिल होंगे. 17 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी जो पूरे 1 महीने तक चलेगा. अलग-अलग दिनों में कई जगह कार्यक्रम होंगे जिससे दोनों राज्यों के रिश्ते और मधुर होंगे. काशी के बाद ये दल प्रयागराज और फिर अयोध्या भी जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ganga river, Kashi Vishwanath Temple, Tamilnadu news, UP news, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 10:29 IST



Source link

You Missed

Delhi blast LIVE updates: Death toll rises to 13; Culprits will face full wrath of our agencies, says Amit Shah
Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 11, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर की परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

तिबुरोन, कैलिफोर्निया में अधिकारी अब सभी टोबैको की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विवाह तिथि 2025 : नवंबर या दिसंबर में करना चाहते हैं शादी? नोट करें शुभ तारीख और नक्षत्र, ये दिन सबसे अच्छा है

मिर्जापुर में विवाह के लिए शुभ तारीखें मिर्जापुर। मांगलिक कार्यकर्मों का समय आ गया है। विवाह होने शुरू…

Scroll to Top