UP Weather News Today: यूपी की राजधानी में बीते कुछ दिनों से हो रही मानसूनी बारिश और पारे में गिरावट दाैर थम गया. कुछ इलाकों को छोड़ दें तो आमतौर पर बादल शांत रहे. इससे अधिकतम तापमान दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री चढ़ गया. मगर, माैसम विभाग के अनुसार अब शुक्रवार को बूंदाबांदी या हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. गुरुवार को आसमान में बादलों की माैजूदगी के बीच धूप-छांव का खेल चलता रहा. दोपहर में कई जगह कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई. शहर के अन्य हिस्से को ये भी नसीब नहीं हुआ. दोपहर बाद उमस भरी गर्मी और बढ़ गई.
वाराणसी में दिख रहा बारिश का रौद्र रूपअगर वाराणसी की बात करें तो यहां लगातार हो रही बारिश का सड़कों पर असर दिखाई देने लगा है. दो से तीन दिनों से बारिश ने वाराणसी में मानसून के पूरे तरह से सक्रिय होने का मैसेज दिया है. वाराणसी के शिवपुर इलाके में वाराणसी लखनऊ हाईवे पर सड़क गुरुवार सुबह अचानक सड़क धंस गई. इसके बाद हड़कंप मच गया. हाईवे पर 12 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा होने के बाद वहां प्रशासनिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है. वाराणसी जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
शारदा नदी का बरप रहा कहर
वहीं, पीलीभीत में शारदा नदी एक बार फिर कहर बरपाने लगी है. पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के कबीरगंज और श्रीनगर गांवों के सामने नदी की रफ्तार न सिर्फ तेज हुई है, बल्कि उसने जमीन और फसलों को निगलना शुरू कर दिया है. वहीं, यमुना नदी में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली स्थित ओखला बैराज से 14,917 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहां जलस्तर 195.75 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 200.600 मीटर से नीचे है.
इन जिलों में बिजली चमकने कीं संभावनाचित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, हमीरपुर और झांसी में तेज बिजली चमकने की संभावना है. यहां हल्की से मध्यम वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं, चित्रकूट, मथुरा और आगरा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज से अगले 6 दिन तक यहां लगाताक बारिश होने की उम्मीद है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, बांदा, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, कानपुर, मैनपुरी और झांसी में लगातार 2 दिन तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ और बिजनौर के लिए 5 जुलाई से 9 जुलाई तक येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है.
यहां आज नहीं होगी बारिशफतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, महोबा, ललितपुर