Uttar Pradesh

UP: इस जिले में 6 से ज्यादा गांव में पानी भरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट



वसीम अहमद/अलीगढ़. बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जलस्तर बढ़ने से अलीगढ़ के टप्पल के किशनगढ़, महाराजगंज, ऊंटासानी, शेरपुरसमेत 6 से अधिक गांव में पानी भर गया. किसानों की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे उनको भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से बाढ़ के हालात के चलते पशु चारे का संकट पैदा हो गया है. अलीगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जलस्तर को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

अलीगढ़ के महाराज गढ़ की रहने वाली किसान महिला मीरा ने बताया कि वह अपनी सब्जियों की फसल तोड़ कर ले जा रही हैं, क्योंकि जल्द ही उनकी फसलों में पानी घुसने वाला है. मीरा ने कहा कि डेढ़ लाख रुपए की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है. हम लोग बाढ़ से परेशान हैं. बहुत सी फसल बर्बाद हो चुकी है. हम जान जोखिम में डालकर खतरों के बीच रह रहे हैं. जिला प्रशासन के लोग आते हैं और घूम कर चले जाते हैं, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात तो करते हैं लेकिन गाय-भैंसों को लेकर वह कहां जाएं.

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्टजानकारी देते हुए अलीगढ़ की एडीएम वित्त एवं राजस्व मेनू राणा ने बताया कि यमुना नदी खतरे के स्तर पर पहुंच गई है. इस वजह से हमारे जिले के टप्पल में जो गांव है महाराज गढ़ वहां किनारे पर पानी आ गया है और गांव शेरपुर का रास्ता आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. इससे जिला प्रशासन अलर्ट जारी किया है और बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं और वहां पर वोट और गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

24 घंटे उपलब्ध रहेगा स्वास्थ्य स्टाफउन्होंने बताया कि साथ ही मेडिकल टीम मौजूद है और सभी को अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो और कल तक जलस्तर बढ़ने की संभावना है. जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं. इसके बाद संभव है कि कल के बाद पानी घटना शुरू हो जाएगा. मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि उसके बाद किसी भी प्रकार की बीमारी ना फेल सके अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
.Tags: Aligarh news, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 17:30 IST



Source link

You Missed

Who is Dr Shaheen Shahid? Lucknow doctor arrested over alleged links to Jaish-e-Mohammed
Top StoriesNov 11, 2025

डॉ शाहीन शाहिद कौन हैं? लखनऊ के डॉक्टर को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े विवादित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया

डॉ शाहीन के बाद अल-फलाह विश्वविद्यालय में हारियाणा में जुड़ाव हुआ, जहां उन्हें डॉ मुजम्मिल से मिलने का…

Scroll to Top