Uttar Pradesh

UP Higher Judicial Service Mains Result: यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विसेज 2020 मुख्य लिखित परीक्षा सीधी भर्ती का रिजल्ट घोषित, इतने उम्मीदवार हुए सफल



प्रयागराज. UP Higher Judicial Service Mains Result: इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर है. कोर्ट ने यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विसेज 2020 मुख्य लिखित परीक्षा सीधी भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा में इंटरव्यू के लिए कुल 50 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. अब मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए 1 और 2 अगस्त 2022 को प्रयागराज में उपस्थित होना होगा. इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर जाकर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडिशल सलेक्शन एंड अपॉइंटमेंट/ सीनियारिटी निरंजन चंद्र पांडेय द्वारा जारी किया गया है. इससे पहले यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 मुख्य परीक्षा सीधी भर्ती का आयोजन 25,26 और 27 मार्च 2022 को किया गया था.
जारी नतीजों के अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा में 45% या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी प्रोविजनल तौर पर इंटरव्यू में शामिल होंगे. साथ ही बताते चलें कि भर्ती का रिजल्ट हाईकोर्ट में दाखिल याचिका के फैसले के अधीन होगा.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri Result Live : रेलवे, डीआरडीओ, बैंक सहित यहां हैं नौकरियां, जानें योग्यता और आवेदन का तरीकाGovt Jobs 2022 : पश्चिम मध्य रेलवे में क्लर्क पदों पर निकली है भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, ResultsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 21:17 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top